मोतिहारी: जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज में होटल स्टाफ और संस्थान के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. एसी खराब होने की वजह से छात्रों ने होटल स्टाफ की जमकर पिटाई कर दी. इस मारपीट में दो छात्रों को गंभीर चोटें पहुंची हैं.
बताया जा रहा है कि कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी को आमंत्रित किया गया था. फैकल्टी को कॉलेज में सभा को संबोधित करना था. वहीं उनके रुकने का प्रबंध गेस्ट हाउस में किया गया था. होटल का एसी खराब होने के कारण कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी को दूसरे होटल में शिफ्ट करने की बात की गई. इस पर होटल स्टाफ भड़क गए और कॉलेज के छात्रों के साथ मारपीट पर उतारु हो गए. इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. वहीं होटल में पत्थरबाजी शुरू कर दी और होटल के शीशे तोड़ दिए.
छात्रों का बयान
छात्रों का कहना है कि उनके कॉलेज में मैकेनिकल विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन हुआ है. जिसमें भाग लेने और लेक्चर देने के लिए गेस्ट शिक्षक आए हुए थे. उनके लिए होटल में रुम बुक किया गया था. लेकिन होटल का एसी खराब होने की शिकायत करने के बाद गेस्ट फैकल्टी को लेकर दूसरे होटल में शिफ्ट करने की बात पर होटल संचालक भड़क गए. उन्होंने गेस्ट फैकल्टी के साथ बदसलूकी भी की.
उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत होटल प्रशासन से भी की गई. लेकिन कोई सहायता नहीं मिलने के बाद छात्रों ने तोड़फोड़ मचाना शुरु कर दिया. जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए. जख्मी छात्रों पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसके बाद यहां मौजूद छात्र आक्रोशित हो गए और पत्थरबाजी करने लगे.
प्रिंसिपल ने छात्रों को बताया निर्दोष
इस घटना पर कॉलेज के प्रिंसिपल ने कहा कि जब होटल वालों को मालूम था कि इतने बड़े गेस्ट आ रहे हैं, तो उनको एसी ठीक करा कर रखना चाहिए था. उन्होंने कहा कि अब वहां क्या हुआ इसका तो नहीं पता, लेकिन हमारे छात्र तो निहत्थे थे. जब गेस्ट को ले जाने की बात की गई तो होटल वालों ने लाठियां चलानी शुरू कर दी.
होटल संचालक ने लगाया प्रोफेसर पर आरोप
होटल संचालक जितेन्द्र सिंह ने बताया कि मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज टाई अप है. कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी हमारे होटल में रुके थे. यहां एसी खराब होने की वजह से फैकल्टी को दूसरे होटल में शिफ्ट करने की सलाह दी. लेकिन इस बार कॉलेज प्रशासन की जगह छात्रों को भेजा गया. छात्रों ने बात को समझने के बजाय होटल में तोड़फोड़ मचा दी. पूरे होटल को पत्थरबाजी कर तहस-नहस कर दिया है. उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि यह सब उनके कहने पर हुआ है. उनका कहना है कि यह सारी घटना स्थानीय थाना के पुलिस बलों के सामने किया है. किसी ने प्रोटेक्शन देने का काम नहीं किया है.
पुलिस जांच में जुटी
इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची. एसपी उपेन्द्र शर्मा ने बताया कि छोटे से विवाद को लेकर यह घटना हुई है. पुलिस सीसीटीवी के जरिए छानबीन कर रही है. अब तक की कार्रवाई में यह पाया गया है कि कुछ छात्रों ने होटल में तोड़फोड़ की है. पुलिस फूटेज के आधार पर कार्रवाई करने का काम करेगी.