पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में बच्चे का शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव में घर से निकलकर पांच साल का बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेल रहा था. ज्यादा देर शाम होने के बाद बच्चा घर नहीं पहुंचा, तब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. खोजबीन में पता चला कि घर के पीछे वाले खेत में बच्चे की लाश पड़ी है. उधर, बच्चे की लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें- Mother Murdered Child : बेटी पैदा होने पर निर्दयी बनी मां, दाे माह की बच्ची को जिंदा नाले में फेंका
खेत से बच्चे का शव बरामद: यह मामला जिले के इमलिया गांव का है. जहां स्थानीय निवासी छोटेलाल महतो का पुत्र अजीत कुमार (5) शुक्रवार को दोपहर के बाद लगभग तीन बजे अपने घर से खेलने के लिए अपने परिजनों से कहकर निकला था. देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी. जब कहीं भी कोई जानकारी नहीं मिली तब ग्रामीणों की मदद से गांव के आसपास में तलाशी शुरू की गई. रात के समय में ग्रामीणों ने लाइट लेकर खेतों की ओर तलाशी करते हुए बच्चे के शव को बरामद किया. मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है. जबकि मृतक के शव के पास एक बूंद खून गिरा हुआ था.
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौके पर पहुंचे डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मृतक बच्चे के शरीर पर किसी तरह के जख्म के निशान नहीं मिले है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें- अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़