मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में एक अधेड़ का तालाब में शव (Dead Body Found In Motihari) बरामद हुआ है. शव मिलने के बाद मृतक के परिजन अपने पट्टीदारों पर अधेर की हत्या करके साक्ष्य छुपाने के लिए तालाब में शव को फेंक देने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार साह के रूप में हुई. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भागा किशोर, पुलिस कर रही मामले की जांच
जमीन विवाद में हत्याः मृतक राजकुमार साह की पत्नी रीता देवी ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गई है. मेरे पति और उनके भाई के बीच जमीन बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर रविवार को दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. उसके बाद हम सभी खेत में चले गए और मेरे पति घर पर ही थे. जब घर आई, तो वह घर पर नहीं थे. सोमवार को घर से कुछ दूरी पर तालाब से शव मिलने की जानकारी मिली.
''ग्रामीणों के सूचना पर तालाब से एक अधेड़ का शव बरामद किया गया है. मृतक की पत्नी ने आवेदन देकर 9 लोगों को नामजद किया है. एक नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे जांच जल रही है.'' मिथिलेश कुमार, थानाध्यक्ष, तुरकौलिया