मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी से एक व्यक्ति का शव बरामद (Dead Body Found In Motihari) होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहां वृत गांव के रहने वाले 43 वर्षीय अमरनाथ झा के रूप में हुई है. मृतक उत्क्रमित हाई स्कूल मधुआहां वृत के प्रधानाध्यपक थे. रविवार को 11 बजे दिन में घर से निकले थे. जिनका शव चकिया थाना क्षेत्र में बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित बाराघाट पुल के पास बरामद हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर चकिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें - Crime In Motihari : मोतिहारी में दो व्यवसायियों की हत्या से फैली सनसनी
प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा का शव बरामद : बताया जाता है कि सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने बाराघाट पुल के नीचे एक अज्ञात व्यक्ति का शव उपलाते हुए देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला. साथ ही शव के पहचान में जुट गई. इसी बीच राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहां वृत के रहने वाले पशुपतिनाथ झा रविवार से लापता भाई की तलाश को लेकर चकिया थाना पहुंचे और अपने भाई के शव की पहचान की. जिसकी सूचना उन्होंने घरवालों को दी. उसके बाद घर में चीख पुकार मच गया.
किसी से बात करते-करते घर से निकले गए : मृतक के छोटा भाई पशुपतिनाथ झा ने बताया कि रविवार को उनके भाई लगभग 11 बजे घर से खाना का कर निकले. घर से निकलते समय कुछ देर में वापस आने की बात उन्होंने कही. जबकि खाना खाते समय उनके मोबाइल पर किसी का बार-बार फोन आ रहा था. इस कारण वह जल्दी-जल्दी खाना खा कर पैदल ही घर से निकले और आगे बैंक चौक पर किसी के मोटरसाइकिल से कहीं निकले. जब रात्रि तक घर नहीं लौटे तो चिंता होने लगी. उनका फोन भी बंद था. सभी लोग उनका पता लगाने में जुट गए. लेकिन उनका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार को लगभग 11 बजे दिन में एक ने फोटो भेजा और फोन किया. उसके बाद चकिया थाना पहुंचकर शव की पहचान की.
14 मई को स्कूल में हुई थी चोरी : बताया जा रहा है उत्क्रमित हाई स्कूल मधुआहां वृत में विगत 14 मई को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. जिसके बाद से प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा परेशान रह रहे थे. परिजनों के अनुसार इधर कुछ दिन से उनके मोबाइल पर किसी का फोन आ रहा था और फोन आने के बाद वे परेशान हो जा रहे थे. पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है.