ETV Bharat / state

मोतिहारी में अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी गोली, गंभीर स्थिति में पटना रेफर - Crime in Motihari

मोतिहारी में बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए देर शाम नगर थाना क्षेत्र के उगम पांडेय कॉलेज के पास एक शख्स को गोली (Criminals Shot Professor in Motihari) मार दी. जख्मी शख्स की पहचान प्रो. अनिल सिंह के रूप में हुई है.

मोतिहारी में अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी गोली
मोतिहारी में अपराधियों ने प्रोफेसर को मारी गोली
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 7:22 AM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का मनोबल (Crime in Motihari ) काफी बढ़ा हुआ है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने लगातार गश्ती किए जाने के पुलिसिया दावे को चुनौती देते हुए देर शाम नगर थाना क्षेत्र के उगम पांडेय कॉलेज के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी. जख्मी व्यक्ति की पहचान प्रो. अनिल सिंह के रूप में हुई है, जो शहर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसायी अनिल सिंह के भाई हैं. वह उगम पांडेय कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं. जख्मी अनिल सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: दवा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में कराया गया अस्पताल में भर्ती

अनिल सिंह को पीछे से गोली मारीः प्रो.अनिल सिंह का सूद का कारोबार भी करते है. उनका लाखों रुपया बाजार में सूद पर लगा हुआ है. अनिल सिंह बलुआ से पान खाकर पैदल बलुआ टाल स्थित अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान उगंम पांडेय कॉलेज के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों काफी नजदीक से अनिल सिंह को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए. गोली अनिल सिंह के पेट में लगी और आर-पार हो गई है. गोली लगने के बाद अनिल सिंह गिर पड़े. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेजः सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मौके पर गोली का खोखा भी नहीं मिला है. परिजन भी घटना को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं और जख्मी अनिल सिंह भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन खतरा से बाहर है. इसलिए अपराधियों की संख्या और घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की छानबीन की जा रही है.

"मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल से खोखा मिला है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही परिजनों से भी बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है" - अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी, सदर

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में अपराधियों का मनोबल (Crime in Motihari ) काफी बढ़ा हुआ है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ अपराधियों ने लगातार गश्ती किए जाने के पुलिसिया दावे को चुनौती देते हुए देर शाम नगर थाना क्षेत्र के उगम पांडेय कॉलेज के पास एक व्यक्ति को गोली मार दी. जख्मी व्यक्ति की पहचान प्रो. अनिल सिंह के रूप में हुई है, जो शहर के प्रसिद्ध टेंट व्यवसायी अनिल सिंह के भाई हैं. वह उगम पांडेय कॉलेज में प्रोफेसर भी हैं. जख्मी अनिल सिंह को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: दवा व्यवसायी को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर अवस्था में कराया गया अस्पताल में भर्ती

अनिल सिंह को पीछे से गोली मारीः प्रो.अनिल सिंह का सूद का कारोबार भी करते है. उनका लाखों रुपया बाजार में सूद पर लगा हुआ है. अनिल सिंह बलुआ से पान खाकर पैदल बलुआ टाल स्थित अपने घर लौट रहे थे. उसी दौरान उगंम पांडेय कॉलेज के नजदीक स्थित पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार अपराधियों काफी नजदीक से अनिल सिंह को पीछे से गोली मार दी और फरार हो गए. गोली अनिल सिंह के पेट में लगी और आर-पार हो गई है. गोली लगने के बाद अनिल सिंह गिर पड़े. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उनकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया.

खंगाला जा रहा है सीसीटीवी फुटेजः सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. मौके पर गोली का खोखा भी नहीं मिला है. परिजन भी घटना को लेकर कुछ नहीं बता पा रहे हैं और जख्मी अनिल सिंह भी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है, लेकिन खतरा से बाहर है. इसलिए अपराधियों की संख्या और घटना के कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है. घटना की छानबीन की जा रही है.

"मामले की छानबीन की जा रही है. घटनास्थल से खोखा मिला है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. साथ ही परिजनों से भी बातचीत कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है" - अरुण कुमार गुप्ता, डीएसपी, सदर

ये भी पढ़ेंः मोतिहारी में निजी कंपनी के गार्ड ने सहकर्मी को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.