मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण में लूट (Loot in Motihari) की एक घटना सामने आयी है. जिले के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने पिकअप चालक और उस पर सवार अन्य लोगों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट (Criminals looted pickup riders In Motihari) मचाई. घटना के बाद हिंदुस्तान युनिलिवर लिमिटेड के एजेंसी संचालक सर्वेश कुमार ने घोड़ासहन थाना में आवेदन दिया है. पुलिस प्राप्त आवेदन के आधार पर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में 30KG चांदी और 1 किलो सोना लूट, लुटेरों ने ज्वैलरी शाॅप के गार्ड को बंधक बनाकर पीटा
हथियार के बल पर दो लाख रुपया लूटा: थाना में दिए आवेदन में व्यवसायी सर्वेश कुमार ने बताया है कि वे मोतिहारी माल पहुंचा कर वसूली में मिले करीब दो लाख रुपये लेकर अपने पिकअप चालक और एक अन्य कर्मी के साथ लौट रहा था. पिकअप से घोड़ासहन लौटने के दौरान बलान चौक पर दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हथियार दिखाकर पिकअप रुकवाया. उसके बाद लहना में वसूले गए दो लाख रुपये लूट कर अपराधी फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने व्यवसायी से पूछताछ की. साथ ही आसपास के लोगों से भी जानकारी इकठ्ठा करने में जुट गई है. हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. पुलिस ने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. वही घोड़ासहन थाना के एएसआई सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि व्यवसायी से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
"व्यवसायी से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." :- सत्येंद्र कुमार सिंह, घोड़ासहन थाना
ये भी पढ़ेंः नालंदा में लूटपाट करने आए बदमाशों ने महिला का कान काटा, छीना-झपटी में अपने साथी को मारी गोली