मोतिहारी: जिले के मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने शातिर अपराधी मिश्रीलाल प्रसाद को एक लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. मिश्री लाल पर पूर्व से मुफ्फसिल पुलिस दल पर हमला करने के मामले में एक एफआईआर दर्ज है. पुलिस ने मिश्री लाल प्रसाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मिश्री लाल प्रसाद ढ़ेकहां बाजार पहुंचा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ढ़ेकहां बाजार में छापेमारी कर मिश्री लाल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी को बाद जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद किया गया.
पुलिस टीम पर हमला का है नामजद
बता दें कि जुलाई 2019 को हत्या के एक मामले में मुफ्फसिल थाने की पुलिस जब छानबीन के लिए फकीरा टोला पहुंची थी, तब पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था. इसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उस समय पुलिस टीम पर किए गए हमला के मामले में मिश्रीलाल प्रसाद समेत 10 नामजद के अलावा अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी. जिस मामले में मिश्री लाल प्रसाद फरार चल रहा था.