मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में शादी-विवाह, बर्थडे सहित अन्य समारोह के अवसर पर आयोजित ऑर्केस्ट्रा में हथियार लहराने का मामला थम नहीं रहा है. ताजा मामला मोतिहारी का है, जहां एक बार गर्ल के साथ डांस करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बार गर्ल के डांस पर हाथ में तमंचा लहरा रहा है. दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो शहर के तुरकौलिया थाना क्षेत्र स्थित बेलवा खास गांव की है. जैसा की वीडियो में भी दिख रहा है कि नर्तकी के ठुमके पर युवक कट्टा लहराते दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: रावण के दरबार में बारबाला ने लगाए ठुमके, 10 आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज
"एक वायरल वीडियो सामने आया है. जिसकी जांच और सत्यापन के बाद हथियार लहराने वाले युवक की पहचान हो गई है. वीडियो तीन चार दिन का पुराना है. इस मामले में हथियार लहराने वाले युवक के खिलाफ तुरकोलिया थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है." -श्रीराज, सदर डीएसपी
पुलिस की दबिश के बाद युवक घर छोड़कर फरार: ऑर्केस्ट्रा का वायरल वीडियो तीन से चार दिन का पुराना बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आयी और डांस के दौरान देसी कट्टा के नली में रुपया फंसाकर नर्तकी के सामने लहराने वाले युवक की पहचान कर लेने का दावा कर रही है. देसी कट्टा लहराने वाला युवक बेलवा खास गांव का महेश कुमार बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद महेश घर छोड़ कर फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
देसी कट्टा के नली में रखे नर्तकी को दे रहा रुपए : वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक तरफ भोजपुरी गाने पर बार बालाएं अश्लील डांस कर रही है. वहीं दूसरी ओर महेश अपने अन्य साथियों के साथ कट्टा के नली में रुपए डाल कर हथियार लहरा रहा है. इस बीच डांस करते करते नर्तकी उसके पास पहुंचती है, तो वह देसी कट्टा के नली में रखे रुपए को उसे देता है. नर्तकी डांस के साथ अश्लील हरकत करते हुए उससे रुपया लेकर डांस करने लगती है. हथियार लहरा रहे महेश का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.