मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में युवक का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र की है. जहां होटल के कमरे से युवक का शव निकाला गया. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के राणा घाट थाना क्षेत्र के रहने वाले बासुदेव घोष के रूप में हुई. वह फेरी का काम करता था. मृतक का शव जिस कमरे से बरामद हुआ है, वह कमरा अंदर से बंद था. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः Motihari Crime News: फंदे से लटका मिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव, आत्महत्या या हत्या में उलझी पुलिस
कपड़ा बेचने का करता था कामः पुलिस प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मान रही है. स्टेशन रोड स्थित एक होटल के रूम नंबर 122 से युवक का शव मिला है. मृतक के साथ रहने वाले शिव कुमार दमकल ने बताया कि मृतक बासुदेव घोष उसका मालिक था. वह उसके लिए काफी दिनों से काम कर रहा था. कपड़ा बेचने का काम करते थे. बासुदेव घोष कपड़ा लाकर हमलोगों को बेचने के लिए देता था. उसके अंदर में हम छह-सात लोग काम करते थे और होटल में ही कमरा लेकर रहते थे.
कमरा अंदर से बंद थाः अभी कमरे में तीन लोग ही थे. कुछ लोग छुट्टी पर हैं. रात में खाना बनाया और खाने के बाद गर्मी अधिक होने के कारण 11 बजे हम दोनों छत पर सोने चले गए. जबकि मालिक कमरे में सो गया. सुबह जब मोबाइल चार्ज में लगाने गया तो कमरा अंदर से बंद था. खिड़की से देखा तो मालिक का शव था. इसकी सूचना होटल के मैनेजर को दी. फिर पुलिस आई और गेट तोड़ कर शव को नीचे उतारा.
बिजनेस में नुकसान से परेशानः शिव कुमार दमकल ने बताया कि मेरे मालिक बासुदेव को बिजनेस में नुकसान हो गया था, जिस कारण परेशान रहते थे. एकबार मालिक को फोन पर बात करते हुए सुना था. अपने बहन से एक लाख रुपए मांग रहे थे. बहन ने कहा था कि रुपए देंगे. इसके बाद भी उन्होंने ऐसा क्यों किया मालूम नहीं है. नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
"होटल के कमरे में युवक का शव मिला है. पुलिस टीम को मौके पर पहुंची. पुलिस ने कमरे का गेट तोड़कर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया. मृतक पश्चिम बंगाल का रहने वाला था और फेरी का काम करता था. उसके परिजन अभी नहीं आए हैं और ना ही कोई आवेदन मिला है. घटना की जांच की जा रही है." -प्रभारी थानाध्यक्ष, नगर थाना