मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी सदर अस्पताल में बच्चा चोरी करने के आरोप में एक महिला की जमकर पिटाई की गई है. सदर अस्पताल के प्रसूती वार्ड में महिला की पिटाई का वीडियो सामने आया है. जिसमें दिख रहा है कि अस्पताल में मौजूद महिलाओं ने पहले उसे थप्पड़ों से पीटा फिर चप्पल निकाल कर उसकी पिटाई शुरु कर दी. बाद में अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों के प्रयास से आरोपी महिला और उसके पति को बचाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ थाना ले गई.
बच्चा चोरी करने आए महिला और पुरूष: सदर अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि प्रसूति वार्ड में भर्ती चिरैया थाना के बारा जयराम गांव की रहने वाली एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया. जिसे प्रसूती वार्ड में आयी एक महिला और पुरुष छू रहे थे. महिला उसको तेल लगाने का प्रयास कर रही थी. वार्ड में मौजूद लोगों ने संदेह होने पर पूछताछ की. तो महिला के साथ आए पुरुष ने बताया कि वह अस्पताल में ज्वाइन करने आए हैं. लोगों को शक हुआ तो उन्होंने महिली को पकड़ लिया उसके साथ आया शख्स भागने में सफल रहा.
"एक महिला और पुरूष रात में अस्पताल आए थे. वो हाल ही में हुए नवजात को तेल लगाने की कोशिश कर रहे थे. जिस पर उनसे पूछा गया की वो क्यों आए हैं. तो उन्होंने कहा कि वो अस्पताल में ज्वाइन करने आए हैं. लोगों को शक हुआ कि रात में कौन ज्वाइन करने आता है. लोगों ने उसे पकड़ा तो दोनों भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन लोगों ने मिलकर महिला को पकड़ लिया."-कौशल दुबे, अस्पताल प्रबंधक, सदर अस्पताल मोतिहारी
महिला के पति को पुलिस ने पकड़ा: पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई. पुलिस मौके पर आई और बच्चा चोरी का प्रयास कर रही महिला को अपने साथ थाना पर ले गई. जबकि उसका पति भागने में सफल रहा. बच्चा चोरी के आरोप में गिरफ्तार महिला आफरीन खातून है. जो सिवान जिले की रहने वाली बतायी जा रही है. वहीं महिला के साथ उसका पति बाबुजन भी था जो उस वक्त तो फरार हो गया था लेकिन बाद में पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया. पुलिस गिरफ्तार दम्पति से पूछताछ कर रही है.