ETV Bharat / state

Motihari Crime: सवा दो लाख के जाली नोट और चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार - motihari news

पुलिस ने जाली नोट की एक बड़ी खेप पकड़ी है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. जाली नोट को नेपाल से लाया जा रहा था. मामले की जांच जारी है.

Two smugglers arrested with fake notes
Two smugglers arrested with fake notes
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 7:04 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जाली नोट की एक बड़ी खेप पकड़ी है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने इन दोनों को जाली नोट की खेप के साथ धर दबोचा.

पढ़ें- Fake Note in Patna: लाखों रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कमरे से शराब की बोतलें बरामद

जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग सवा दो लाख के जाली नोट, लगभग एक किलो चरस और एक मारुति कार बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर सीतामढ़ी के रहने वाले हैं.

नेपाल से लाई गई खेप: दोनों तस्कर उजला रंग के मारुति कार से आते दिखे, जिनकी तलाशी लेने पर जाली नोट और मादक पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस जाली नोट के लिंक को खंगालने के लिए तस्करों से पूछताछ कर रही है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट और मादक पदार्थ की खेप नेपाल से लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी.

"सूचना प्राप्त होने के बाद सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया. पुलिस टीम ने छतौनी थाना क्षेत्र में छतौनी चौक से दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो लाख इक्कीस हजार के जाली नोट और एक किलो चार ग्राम चरस बरामद हुआ है. पूछताछ चल रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

पांच सौ के सभी जाली नोट: गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद सभी जाली नोट पांच सौ के हैं. गिरफ्तार मो. नुरुद्दीन सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र स्थित बेरबास गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा तस्कर मो. जाहिद हुसैन सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र स्थित रुन्नी गांव का रहने वाला है.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जाली नोट की एक बड़ी खेप पकड़ी है. गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गाड़ी की तलाशी के दौरान पुलिस ने इन दोनों को जाली नोट की खेप के साथ धर दबोचा.

पढ़ें- Fake Note in Patna: लाखों रुपये के जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कमरे से शराब की बोतलें बरामद

जाली नोट के साथ दो तस्कर गिरफ्तार: पुलिस ने तस्करों के पास से लगभग सवा दो लाख के जाली नोट, लगभग एक किलो चरस और एक मारुति कार बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों तस्कर सीतामढ़ी के रहने वाले हैं.

नेपाल से लाई गई खेप: दोनों तस्कर उजला रंग के मारुति कार से आते दिखे, जिनकी तलाशी लेने पर जाली नोट और मादक पदार्थ बरामद हुआ. पुलिस जाली नोट के लिंक को खंगालने के लिए तस्करों से पूछताछ कर रही है. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जाली नोट और मादक पदार्थ की खेप नेपाल से लाए जाने की गुप्त सूचना मिली थी.

"सूचना प्राप्त होने के बाद सभी थाने को अलर्ट कर दिया गया. पुलिस टीम ने छतौनी थाना क्षेत्र में छतौनी चौक से दो लोगों को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो लाख इक्कीस हजार के जाली नोट और एक किलो चार ग्राम चरस बरामद हुआ है. पूछताछ चल रही है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

पांच सौ के सभी जाली नोट: गिरफ्तार तस्करों के पास से बरामद सभी जाली नोट पांच सौ के हैं. गिरफ्तार मो. नुरुद्दीन सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र स्थित बेरबास गांव का रहने वाला है. वहीं दूसरा तस्कर मो. जाहिद हुसैन सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र स्थित रुन्नी गांव का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.