ETV Bharat / state

Motihari Crime: ट्रक से हरियाणा निर्मित 40 लाख की शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

बिहार में शराबबंदी के बावजूद दूसरे प्रदेश से शराब लाने और बेचने का खेल नहीं रूक रहा है. ताजा मामला मोतिहारी का है. जहां पुलिस एक ट्रक से 40 लाख रुपये की विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
मोतिहारी में शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2023, 5:46 PM IST

मोतिहारीः बिहार में में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. इसको सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. हालांकि शराब तस्करी के खिलाफ रविवार को मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक की जांच की गई तो पुलिस के होश के उड़ गये. ट्रक पर हरियाणा निर्मित ब्रांड के करीब 40 लाख रुपये की शराब लदी हुई थी. पुलिस ने दो राजस्थानी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Liquor Ban in Bihar: ट्रेन से शराब की तस्करी रोकने को लेकर पटना रेल पुलिस का विशेष अभियान, RPF कमाण्डेंट ने संभाला कमान

मोतिहारी में तीन तस्कर गिरफ्तार: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एनएच 28 पर सघन वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान पिपराकोठी की तरफ से आ रही ट्रक को रोक कर जांच की गई. ट्रक पर हरियाणा निर्मित शराब के कार्टन लदे थे. ट्रक पर 295 कार्टन में 5525 लीटर विदेशी शराब बरामद रकी है. जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है.

"पुलिस ने जब्त ट्रक से 40 लाख रुपये के 295 कार्टन में 5525 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार है. एक तस्कर मोतिहारी का जबकि दो राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है." - कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

40 लाख रुपये की शराब बरामद : गिरफ्तार तस्करों में मोतिहारी का रहने वाला सोनू कुमार समेत राजस्थान के रहने वाला सत्यपाल कुमार और गणपत सिंह शामिल हैं. पुलिस तीनों तस्कर से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि तस्कर 40 लाख रुपये की शराब की कहां डिलेवरी करने जा रहे थे.

मोतिहारीः बिहार में में पूर्ण रूप से शराबबंदी है. इसको सख्ती से लागू करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है लेकिन इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. हालांकि शराब तस्करी के खिलाफ रविवार को मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहां पूर्वी चंपारण के मेहसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक ट्रक को पकड़ा. ट्रक की जांच की गई तो पुलिस के होश के उड़ गये. ट्रक पर हरियाणा निर्मित ब्रांड के करीब 40 लाख रुपये की शराब लदी हुई थी. पुलिस ने दो राजस्थानी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: Liquor Ban in Bihar: ट्रेन से शराब की तस्करी रोकने को लेकर पटना रेल पुलिस का विशेष अभियान, RPF कमाण्डेंट ने संभाला कमान

मोतिहारी में तीन तस्कर गिरफ्तार: एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. चकिया डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एनएच 28 पर सघन वाहन जांच शुरू की. इसी दौरान पिपराकोठी की तरफ से आ रही ट्रक को रोक कर जांच की गई. ट्रक पर हरियाणा निर्मित शराब के कार्टन लदे थे. ट्रक पर 295 कार्टन में 5525 लीटर विदेशी शराब बरामद रकी है. जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपये बतायी जा रही है.

"पुलिस ने जब्त ट्रक से 40 लाख रुपये के 295 कार्टन में 5525 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है. पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार है. एक तस्कर मोतिहारी का जबकि दो राजस्थान का रहने वाला है. पुलिस तीनों तस्करों से पूछताछ कर रही है." - कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी

40 लाख रुपये की शराब बरामद : गिरफ्तार तस्करों में मोतिहारी का रहने वाला सोनू कुमार समेत राजस्थान के रहने वाला सत्यपाल कुमार और गणपत सिंह शामिल हैं. पुलिस तीनों तस्कर से पूछताछ कर रही है. पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि तस्कर 40 लाख रुपये की शराब की कहां डिलेवरी करने जा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.