मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में रिटायर्ड आर्मी जवान की हत्या कर दी गयी है. जिला के नगर थानाक्षेत्र में विवाद सुलझाने गए आर्मी रिटायर्ड पर ईंट से हमला कर दिया गया. जिसमें वह जख्मी हो गए. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News: रुपये के लेन-देन में युवक की चाकू गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
नगर थाना क्षेत्र की घटना : बताया जा रहा है कि, पड़ोस में पिता-पुत्र के बीच हो रहे विवाद को मृतक छुड़ाने गए थे. उसी दौरान अपने पिता से झगड़ा कर रहे पुत्र ने रिटायर्ड आर्मी मैन पर ईंट चला दी. मृतक की शिनाख्त जगत प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के आजाद नगर अकौना वार्ड 26 की है.
बाप-बेटे में हो रहा झगड़ा : मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह में नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 का रहने वाला सोनू कुमार अपने पिता प्रमोद श्रीवास्तव के साथ मारपीट कर रहा था. जिस कारण प्रमोद श्रीवास्तव ने बचाव के लिए अपने पड़ोसी 70 वर्षीय रिटायर्ड आर्मी मैन जगत प्रसाद सिंह को बुलाया.
सिर पर ईंट से किया प्रहार : पिता-पुत्र के झगड़ा में बीच बचाव करने गए जगत प्रसाद सिंह को सोनू कुमार ने ईंट चलाकर सिर पर मार दिया. जिस कारण जगत प्रसाद सिंह घटनास्थल पर ही गिर गए. जिन्हें सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
आरोपी घर छोड़कर हुआ फरार : घटना के बाद से सोनू घर छोड़कर फरार है. मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक जगत प्रसाद सिंह केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव के रहने वाले थे. सीआईएसएफ से रिटायर होने के बाद वह आजाद नगर में डेरा बना कर रह रहे थे.
''मारपीट में एक वृद्ध की मौत हो जाने की सूचना मिली थी. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है. आरोपी युवक घर छोड़कर फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.''- विश्व मोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष