मोतिहारी: जिले में जमीन को लेकर अक्सर खूनी संघर्ष की घटनाएं सामने आती हैं. एक और मामला सामने आया है. दो गुटों की झड़प में एक युवक की जान चली गई. मामला जिले के रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र का है. मृतक की पहचान रोबिन साह के रूप में हुई है, जो रघुनाथपुर का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास भी है.
मोतिहारी में दो गुटों के बीच फायरिंग: दरअसल जमीन पर कब्जा करने को लेकर दो आपराधिक गुट आपस में भिड़ गए. दोनों आपराधिक गुटों के बीच गोलीबारी हुई. घटना में रोबिन साह की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बीती देर रात की बतायी जा रही है.
युवक की गोली मारकर हत्या: मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर में माई स्थान के पास रोबिन और एक राजद नेता ने मिलकर पांच वर्ष पहले ढाई बीघा जमीन लिया था. जिस जमीन पर एक अन्य अपराधी चंदन राम की भी नजर थी. कुछ वर्ष पूर्व चंदन जेल चला गया. इस दौरान रोबिन ने लगभग पूरी जमीन बेच दी और लगभग एक डेढ़ कट्ठा पर वह अपना घर बनवा रहा था.
हथियार से लैस अपराधियों ने मचाया तांडव: बीती रात रोबिन साह अपने सहयोगियों के साथ जमीन पर चल रहे काम को देखने गया था, जहां दूसरे आपराधिक गुट ने रोबिन को घेर लिया. सभी हथियार से लैस थे. खुद को घिरा देख रोबिन भागा तो दूसरे गुट के अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से वह जख्मी हो गया. इधर गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
परिजन का आरोप: जख्मी रोबिन को इलाज के लिए नर्सिंग होम लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भाई विष्णु कुमार ने बताया कि बीती रात भैया जमीन पर बन रहे घर को देखने गए थे. कुछ लोगों ने घेर लिया. सभी के साथ में हथियार था.
"पहले भैया को चाकू से मारा, फिर गोली चलायी, जो उसकी जांघ में लगी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए तो अपराधी भाग खड़े हुए. हमलोग इलाज के लिए उनको अस्पताल ले गए लेकिन ज्यादा ब्लड निकल जाने के कारण उनकी मौत हो जाने की बात डॉक्टर ने कही."-विष्णु कुमार,मृतक के भाई
"जमीनी विवाद में गोली चलने की बात सामने आई है. गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना की जांच की जा रही है. मृतक का आपराधिक इतिहास रहा है. घटना को लेकर परिजनों की तरफ से अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है."- आईपीएस राज,डीएसपी सदर