ETV Bharat / state

Murder In Motihari : रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मी को बीच सड़क पर रोका, फिर गोलियों से भून डाला, खोखा बिछती रही पुलिस - murder of registry office clerk in motihari

मोतिहारी में हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. अपराधियों ने रजिस्ट्री ऑफिस के कातिब को बीच सड़क पर भून दिया. घटना की सूचना पर चार थानो की पुलिस के साथ एसपी भी मौके पर पहुंचे. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 8, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 8:43 PM IST

मोतिहारी में हत्या.

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. हथियारबंद अपराधियों ने केसरिया थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं भागने के क्रम में बाइक सवार दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया. मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के सिसवा खरार पंचायत स्थित मननपुर गांव के रहने वाले मुन्ना दूबे के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी : मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी में गोली मारकर हत्या : घटना कोटवा केसरिया रोड में राजपुर कोठी चौक के पास की है. मृतक केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का छह खोखा बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत चार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

पीछा करते हुए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना दूबे केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब का काम करता था. वह अपने एक ग्रामीण बिट्टू दूबे के साथ रजिस्ट्री ऑफिस जाने के लिए बाइक से निकला था. जिसका पीछा अपराधी कर रहे थे. इसी दौरान राजपुर कोठी चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और मुन्ना दूबे पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

गोली मारने के बाद अपराधी हुए फरार : मुन्ना दूबे पर फायरिंग होता देख उसके साथ में रहे बिट्टू दूबे गिरता पड़ता भागने लगा. जिस कारण वह जख्मी हो गया. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. जख्मी बिट्टू को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका : केसरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह और चार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के छह खोखा बरामद किया है. घटना के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. पुलिस पट्टीदारी में चल रहे जमीन विवाद में मुन्ना दूबे के हत्या का कारण मान रही है.

''मननपुर के मुन्ना दूबे केसरिया जा रहे थे. उसी दौरान उनका पीछा करके अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि मुन्ना दूबे के साथ केसरिया जा रहा एक व्यक्ति जख्मी हो गया. वह भागने के क्रम में जख्मी हुआ है. उसे गोली नहीं लगी है. घटनास्थल से छह खोखा बरामद हुए हैं. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.''- सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया

मोतिहारी में हत्या.

मोतिहारी : बिहार के पूर्वी चंपारण में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. हथियारबंद अपराधियों ने केसरिया थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार दो लोगों को रोका और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं भागने के क्रम में बाइक सवार दूसरा व्यक्ति जख्मी हो गया. मृतक की पहचान केसरिया थाना क्षेत्र के सिसवा खरार पंचायत स्थित मननपुर गांव के रहने वाले मुन्ना दूबे के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - मोतिहारी : मंदिर में पुजारी की गोली मारकर हत्या

मोतिहारी में गोली मारकर हत्या : घटना कोटवा केसरिया रोड में राजपुर कोठी चौक के पास की है. मृतक केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का छह खोखा बरामद किया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह समेत चार थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी.

पीछा करते हुए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम : मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुन्ना दूबे केसरिया रजिस्ट्री ऑफिस में कातिब का काम करता था. वह अपने एक ग्रामीण बिट्टू दूबे के साथ रजिस्ट्री ऑफिस जाने के लिए बाइक से निकला था. जिसका पीछा अपराधी कर रहे थे. इसी दौरान राजपुर कोठी चौक के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोका और मुन्ना दूबे पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.

गोली मारने के बाद अपराधी हुए फरार : मुन्ना दूबे पर फायरिंग होता देख उसके साथ में रहे बिट्टू दूबे गिरता पड़ता भागने लगा. जिस कारण वह जख्मी हो गया. गोली मारने के बाद अपराधी फरार हो गए. जख्मी बिट्टू को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX.

जमीन विवाद में हत्या की आशंका : केसरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह और चार थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल से पुलिस ने गोली के छह खोखा बरामद किया है. घटना के बाद एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने चकिया डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. पुलिस पट्टीदारी में चल रहे जमीन विवाद में मुन्ना दूबे के हत्या का कारण मान रही है.

''मननपुर के मुन्ना दूबे केसरिया जा रहे थे. उसी दौरान उनका पीछा करके अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि मुन्ना दूबे के साथ केसरिया जा रहा एक व्यक्ति जख्मी हो गया. वह भागने के क्रम में जख्मी हुआ है. उसे गोली नहीं लगी है. घटनास्थल से छह खोखा बरामद हुए हैं. अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.''- सत्येन्द्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया

Last Updated : Aug 8, 2023, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.