मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने एक ट्रक से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त किया है. मद्य निषेध विभाग पटना और छतौनी पुलिस के संयुक्त कार्रवाई में ट्रक पर लदे लगभग ग्यारह सौ कार्टन शराब जब्त किया है. साथ ही पुलिस ने दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. शराब की खेप हरियाणा से चली थी और उसे मुजफ्फरपुर ले जाना था. जब्त ट्रक समेत शराब की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपये बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें - WhatsApp Group बनाकर होती थी शराब की होम डिलीवरी.. रात 12 बजे के बाद सजती थी 'मंडी'
मोतिहारी में 1 करोड़ का शराब जब्त : एएसपी सदर राज ने बताया की बीती रात मद्य निषेध इकाई पटना से प्राप्त सूचना के आधार पर छतौनी थाना क्षेत्र में बरियारपुर एनएच 28बी पर संस्कार नेत्रालय के पास एक ट्रक को रोक कर उसकी तलाशी ली गई. जिसमें काफी बड़ा बड़ा कार्टन लदा था. जब उस कार्टन को फाड़ कर देखा गया. तो बड़े कार्टन के अंदर शराब के कार्टन रखे गए थे. जिसे जब्त करके थाना पर लाया गया है.
''शराब जब्त के मामले में दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. शराब की जब्त कार्टन के अंदर रखे बोतल की गिनती की जा रही है. गिरफ्तार दोनो तस्करों से पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक पूछताछ में तस्करों ने बताया कि हरियाणा से शराब की खेप चली थी. जिसकी डिलेवरी मुजफ्फरपुर में देना था.''- राज, एएसपी सदर
जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों तस्कर राजस्थान के रहने वाले है. उन्हें कहां डिलेवरी करनी थी, इसके बारे में पूछताछ चल रही है. बता दें कि सात अगस्त को भी मद्य निषेध इकाई पटना की मदद से छतौनी थाना क्षेत्र में छतौनी चौक के एक कंटेनर में लगे 1056 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था. वह शराब का खेप भी हरियाणा से मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी क्रम में उसे पकड़ा गया था.