ETV Bharat / state

Motihari Crime : घर से लापता किशोरी का शव खेत से बरामद, घरवालों ने लगाया 'अगवा कर हत्या' का आरोप

सुगौली थाना क्षेत्र में बीती रात से लापता हुई किशोरी का शव रेलवे लाइन के किनारे खेत से बरामद हुआ है. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

Girl Dead Body Found in Motihari
Girl Dead Body Found in Motihari
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 9:45 PM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में बीती रात से गायब हुई किशोरी का शव रेलवे लाइन के किनारे खेत से बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये प्रेम प्रसंग का मामला दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav : 'भाजपा भगाओ देश बचाओ.. अब हमारा संकल्प..' 7 साल बाद गोपालगंज पहुंचे लालू का ऐलान

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : मृत किशोरी को आधी रात में घर के दरवाजे से अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे खेत में फेंक देने का आरोप लगाया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सेमरा रेलवे स्टेशन रेलवे लाइन के पास की है. मृतका की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र की (17 वर्षीय) किशोरी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे लड़की अपने दरवाजे से गायब हो गई थी.

खेत में मिला लड़की का शव : सोमवार को खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने धान के खेत में लड़की का शव देखा, तो शोर मचाया. लड़की का शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पहुंचे, तो उसकी पहचान की. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर छानबीन में जुट गई है.

'लापता हो गई थी बहन' : मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि रविवार को साढ़े ग्यारह बजे रात तक उसकी बहन ने घर की पोताई अपने मां के साथ की. पहले उसकी मां बाहर से हाथ पांव धो कर चली आई, उसके बाद वो बाहर गई. इसी दौरान एक बाइक की आवाज सुनाई दिया. उसके बाद जब घर के लोग बाहर आए, तो उसका कहीं पता नहीं था. उसी समय से उसकी तलाश शुरु की गई. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

''आज रेलवे लाइन किनारे उसका शव होने की जानकारी मिली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी का गला दबा कर हत्या किया गया है. उसके गला पर काला दाग का निशान बना हुआ. प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का दिख रहा है.''- धनंजय शर्मा, सुगौली थानाध्यक्ष

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में बीती रात से गायब हुई किशोरी का शव रेलवे लाइन के किनारे खेत से बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर परिजन पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया ये प्रेम प्रसंग का मामला दिख रहा है.

ये भी पढ़ें- Lalu Yadav : 'भाजपा भगाओ देश बचाओ.. अब हमारा संकल्प..' 7 साल बाद गोपालगंज पहुंचे लालू का ऐलान

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप : मृत किशोरी को आधी रात में घर के दरवाजे से अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर शव को रेलवे लाइन के किनारे खेत में फेंक देने का आरोप लगाया है. घटना सुगौली थाना क्षेत्र के सेमरा रेलवे स्टेशन रेलवे लाइन के पास की है. मृतका की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र की (17 वर्षीय) किशोरी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे लड़की अपने दरवाजे से गायब हो गई थी.

खेत में मिला लड़की का शव : सोमवार को खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने धान के खेत में लड़की का शव देखा, तो शोर मचाया. लड़की का शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पहुंचे, तो उसकी पहचान की. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर छानबीन में जुट गई है.

'लापता हो गई थी बहन' : मृतका के चचेरे भाई ने बताया कि रविवार को साढ़े ग्यारह बजे रात तक उसकी बहन ने घर की पोताई अपने मां के साथ की. पहले उसकी मां बाहर से हाथ पांव धो कर चली आई, उसके बाद वो बाहर गई. इसी दौरान एक बाइक की आवाज सुनाई दिया. उसके बाद जब घर के लोग बाहर आए, तो उसका कहीं पता नहीं था. उसी समय से उसकी तलाश शुरु की गई. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका.

''आज रेलवे लाइन किनारे उसका शव होने की जानकारी मिली. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की मां ने बताया कि उसकी बेटी का गला दबा कर हत्या किया गया है. उसके गला पर काला दाग का निशान बना हुआ. प्रथम दृष्टया ये मामला प्रेम प्रसंग का दिख रहा है.''- धनंजय शर्मा, सुगौली थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.