मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी से हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार किए गए. दरअसल, हरसिद्धि थाना क्षेत्र से चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, छह कारतूस, एक खोखा, एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किया गया है. सभी गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद उन दोनों की निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी: हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की थी तैयारी
संदिग्ध गतिविधि की मिली थी सूचना : चारों बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि हरसिद्धि थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध अपराधियों के देखे जाने की जानकारी मिली थी. इसी सूचना के मिलने के बाद एएसपी सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठित की गई. इसमें एसडीपीओ अरेराज रंजन कुमार भी शामिल थे. टीम ने हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर से सफलता पूर्वक चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.
सभी पर पहले से दर्ज था मामला : गिरफ्तार अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र का आलोक कुमार, प्रिंस उर्फ पृथ्वी राज और अंकित कुमार के अलावा रघुनाथपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला रेयाज उर्फ फैयाज शामिल है. इन सबके विरुद्ध बंजरिया थाना में धोखाधड़ी कर चोरी करने का एक मामला दर्ज है. वहीं आलोक कुमार पर हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल करने को लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है.
"चार अपराधियों के हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. सभी बदमाशों पर अलग-अलग थाना क्षेत्र में पहले से मामला दर्ज था. वहीं आज इन लोगों के संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर कार्रवाई की गई".- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी