मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में युवक को गोली मारी गई है. घटना शनिवार देर शाम की है. जहां पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना के गेट के सामने बेखौफ अपराधियों ने युवक को गोली मार दी और फरार हो गए. गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए और जख्मी युवक को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां उसकी गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने युवक को मोतिहारी रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ें: Motihari Crime: मोतिहारी में बेटे ने बाप की कर दी हत्या, जानिए क्या है पूरा मामला
केसरिया थाना गेट के सामने युवक को मारी गोली: घायल युवक की पहचान केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के रहने वाले 25 वर्षीय किशन कुमार के रूप में हुई है. वह कमिटी का पैसा वसूलने का काम करता था. इसी काम से वह घर से निकला था. इसी दौरान थाना गेट के सामने फल दुकान पर पहुंचा. जहां पहले से घात लगाए बाइक सावर दो अपराधियों ने किशन कुमार पर फायरिंग कर दी. किशन ने खुद को गोली से बचने की कोशिश की लेकिन गोली उसके बायें हाथ में लग गई. गोली लगने से किशन घटनास्थल पर गिर गया. उसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गए.
क्या बोले चकिया डीएसपी?: वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह केसरिया पहुंचे और घटना की जानकारी ली. हालांकि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जख्मी युवक से घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल युवक की हालत खतरे से बाहर है.
"घटना केसरिया थाना गेट के सामने फल के दुकान पर घटी है. हालांकि घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. युवक से बातचीत की जा रही है. उसी के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी"- सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, केसरिया थाना