मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में हत्या का मामला सामने आया है. घटना जिले के चकिया थानाक्षेत्र के लखना पोखर के पास दुबौलिया कोठी के नजदीक की बताई जा रही है. अपराधियों ने पहले चाकू गोदकर घायल कर दिया, इसके बाद गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक की पहचान जिले के रसमंडल निवासी हरिओम सहनी के रूप में हुई है. बैसहां गांव स्थित अपने ससुराल में रहता था.
यह भी पढ़ेंः Patna Crime News: बिहटा में जमीन काटने का विरोध करने पर बालू माफिया ने ग्रामीणों पर चलायी थी गोली, पुलिस बल तैनात
मोतिहारी में गोली मारकर हत्याः घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार मृतक हरिओम सहनी का अपराधिक इतिहास भी रहा है, वह जेल भी जा चुका था. हाल हीं में वह हत्या के मामले में जमानत पर बाहर आया था. जेल से आने के कुछ दिनों बाद शनिवार की शाम में गोली मारने के बाद चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई.
जेल में रहने वाले साथी ने दी थी धमकीः आस पास के लोगों ने खून से लथपथ उसका शव देखा तो पुलिस और परिजनों को सूचना दी. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक का भाई उमेश सहनी ने बताया कि मेरा भाई हरिओम सहनी अपने ससुराल बैसहां गांव में रहता था. बैसहां गांव का एक व्यक्ति उसके साथ जेल में था.
घटनास्थल से आरोपी की बाइक बरामदः जेल से बाहर आने के बाद उसने हरिओम को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने अपने दो अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे भाई को घर से बुलाकर ले गया और उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद भागने के क्रम में उनलोगों ने अपनी बाइक छोड़ दी और मेरे भाई का बाइक लेकर भाग गए.
"बैसहां गांव का एक व्यक्ति मेरे भाई के साथ जेल में था. बाहर आने के बाद उसने जान से मारने की धमकी थी. उसी ने मेरे भाई की हत्या की है. घर से बुलाकर ले गया था और मार दिया है." -उमेश सहनी, मृतक का भाई
"घटना ती जानकारी मिली है. परिजन जिस पर हत्या आरोप लगा रहे हैं, वह मृतक के ही गांव का है. घटनास्थल से गोली का एक खोखा बरामद हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की जांच आगे की कार्रवाई की जाएगी, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा." - सत्येंद्र कुमार सिंह, डीएसपी, चकिया, मोतिहारी