नई दिल्ली/मोतिहारी : दिल्ली पुलिस ने बिहार के मोतिहारी जिला स्थित चकिया में पिछले दिनों हुई सात किलो सोना, 50 किलो चांदी और 60 हजार कैश डकैती के बड़े मामले में शामिल रहे आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान सुबोध यादव के रूप में हुई है. ये गोपालगंज का रहने वाला है. डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, 25 मई की शाम 5:30 बजे चकिया थाने के रानीगंज वार्ड स्थित देवीलाल प्रसाद धीरज कुमार ज्वेलर्स शॉप में आधे दर्जन हथियार बंद बदमाशों ने हथियार के बल सात किलो सोना, 50 किलो चांदी और 60 हजार कैश की डकैती अंजाम दिया था. इस दौरान बदमाशों ने शॉप के दो ओनर पर फायरिंग कर उन्हें घायल भी कर दिया और वहां से क्विड गाड़ी से दो प्लास्टिक के थैले में सोने और चांदी को लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ें- Katihar News: डाका डालने के लिए बम बनाने में जुटे थे अपराधी, अचानक हुआ पुलिस से सामना
इसी मामले में 8 जून को चकिया थाना के SHO धनंजय कुमार एनआर 1 के ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस को बताया कि सुबोध यादव बिहार में डकैती के मामले में वांटेड है और इस वक्त दिल्ली छिपा हुआ है. बिहार पुलिस ने क्राइम ब्रांच पुलिस को बताया कि लोकल और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर आरोपी के अक्षरधाम मंदिर के आसपास के होने का पता चला है. जिस पर क्राइम ब्रांच पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया, जिसमें एसीपी अभिनेंद्र की देखरेख में इंस्पेक्टर सतीश मलिक और संदीप स्वामी के नेतृत्व में एएसआई अशोक कुमार, बालकृष्ण, हेड कॉन्स्टेबल मनदीप, राज आर्यन, अनिल, विकास डबास और बिहार पुलिस की जॉइंट टीम का गठन किया गया.
पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी सुबोध यादव को दबोच लिया. पूछताछ में उसने बताया वो अपने हिस्से के सोने को गांव में ही किसी मुकुल सोनी के हवाले करके आया था. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बिहार से 576 ग्राम सोना बरामद कर आगे की कार्रवाई के लिए बिहार पुलिस के हवाले कर दिया है.