ETV Bharat / state

मोतिहारी में पुलिस के खिलाफ CPI(M) का प्रदर्शन, बोले- 'हमें जितना दबाओगे, हमारा संघर्ष तेज होगा' - राजेपुर थाना

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राजमंगल कुशवाहा के खिलाफ दर्ज हत्या के मामला को साजिश बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस के खिलाफ हल्ला बोला.

CPIM
CPIM
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 10:52 PM IST

मोतिहारी: जिला पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने राजेपुर थाना पर प्रदर्शन (CPIM Protest in Motihari) किया. साथ ही थाना के सामने प्रखंड कार्यालय के मैदान में एक सभा का आयोजन पार्टी नेताओं ने किया. सीपीआई(एम) नेता राजमंगल कुशवाहा के खिलाफ दर्ज एक हत्या के मामला को साजिश बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस के खिलाफ हल्ला बोला.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: नल जल योजना में तय किए जा रहे कमीशन रेट का वीडियो हो रहा वायरल

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीपीआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन में शामिल सीपीआई(एम) के विधायक दल के नेता अजय कुमार (Ajay Kumar) ने कहा कि किसी भी सीपीआई कार्यकर्ता को गलत मुकदमे में फंसाकर दबाया नहीं जा सकता है. बल्कि उसे जितना दबाने की कोशिश की जाएगी वह उतनी मजबूती से संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने राजमंगल कुशवाहा के ऊपर हुए हत्या के मुकदमे को साजिश बताते हुए कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे.

दरअसल,राजेपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में सीपीआई(एम) नेता राजमंगल कुशवाहा को नामजद किया गया है. जिसके खिलाफ सीपीआई कार्यकर्ताओं ने राजेपुर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. जिसमें मेहसी,चकिया और तेतरिया लोकल कमिटी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- एक कतार ऐसी भी: आगे मत बढ़ना, यहां लाईन लगी हुई है...

प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को विधायक दल के नेता अजय कुमार, सीपीआई(एम) के राज्यमंत्री अवधेश कुमार,पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह समेत कई पार्टी नेताओं ने संबोधित करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस की तैनाती हुई थी.

मोतिहारी: जिला पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा करते हुए सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने राजेपुर थाना पर प्रदर्शन (CPIM Protest in Motihari) किया. साथ ही थाना के सामने प्रखंड कार्यालय के मैदान में एक सभा का आयोजन पार्टी नेताओं ने किया. सीपीआई(एम) नेता राजमंगल कुशवाहा के खिलाफ दर्ज एक हत्या के मामला को साजिश बताते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला पुलिस के खिलाफ हल्ला बोला.

ये भी पढ़ें- मोतिहारी: नल जल योजना में तय किए जा रहे कमीशन रेट का वीडियो हो रहा वायरल

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सीपीआई कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. प्रदर्शन में शामिल सीपीआई(एम) के विधायक दल के नेता अजय कुमार (Ajay Kumar) ने कहा कि किसी भी सीपीआई कार्यकर्ता को गलत मुकदमे में फंसाकर दबाया नहीं जा सकता है. बल्कि उसे जितना दबाने की कोशिश की जाएगी वह उतनी मजबूती से संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ेगा. उन्होंने राजमंगल कुशवाहा के ऊपर हुए हत्या के मुकदमे को साजिश बताते हुए कहा कि इस मामले को वह विधानसभा में उठाएंगे.

दरअसल,राजेपुर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में सीपीआई(एम) नेता राजमंगल कुशवाहा को नामजद किया गया है. जिसके खिलाफ सीपीआई कार्यकर्ताओं ने राजेपुर थाना के समक्ष प्रदर्शन किया. जिसमें मेहसी,चकिया और तेतरिया लोकल कमिटी के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- एक कतार ऐसी भी: आगे मत बढ़ना, यहां लाईन लगी हुई है...

प्रदर्शन के दौरान आयोजित सभा को विधायक दल के नेता अजय कुमार, सीपीआई(एम) के राज्यमंत्री अवधेश कुमार,पूर्व विधायक रामाश्रय सिंह समेत कई पार्टी नेताओं ने संबोधित करते हुए पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस की तैनाती हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.