मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से नगर निगम मोतिहारी के एक सफाई कर्मी की मौत हो गई. घटना से नाराज मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग कर रहे थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची बंजरिया पुलिस और अंचलाधिकारी ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. वे जाम हटाने को तैयार नहीं थे. लगभग तीन घंटे के बाद किसी तरह समझा बुझाकर जाम हटवाया गया.
सड़क जाम कर मुआवजे की मांगः घटना बंजरिया थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर बाजार समिति के पास की है. मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम का सफाई कर्मी 40 वर्षीय सुखी माल्लिक जानपुल का रहने वाला था. वह अपनी साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान वह ट्रक की चपेट में आ गया. हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों के साथ उसके मुहल्ले के लोग आए और मुआवजे की मांग को लेकर घटनास्थल पर ही सड़क पर टायर जलाकर जाम कर दिया. दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
जर्जर सड़क को बताया दुर्घटना का कराण: स्थानीय लोग जानपुल चौक से सिंघिंया गुमटी तक की जर्जर स्थिति को लेकर ज्यादा आक्रोशित थे. उनका कहना था कि सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढे के कारण आए दिन दुर्घटना हो रहा है. सड़क के गड्ढों में आस पास के नाले का पानी जमा हो जाने से अंदाजा लग नहीं पाता है. मौके पर पहुंचे बंजरिया के अंचलाधिकारी रवि वर्मा ने बताया कि "घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस के साथ पहुंचा. लोग काफी आक्रोशित थे. लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया गया. फिर पुलिस ने शव को अपने कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है."
इसे भी पढ़ेंः मोतिहारी में सड़क हादसा, साइकिल से स्कूल जा रहे छात्रों को पिकअप ने रौंदा, एक की मौत
इसे भी पढ़ेंः Road Accident In Motihari: पिपराकोठी में तीन वाहनों की आपस में हुई टक्कर, आक्रोशितों ने किया तोड़फोड़