ETV Bharat / state

मोतिहारी: क्वॉरेंटाइन सेंटर से बाहर निकलकर घूम रहे संदिग्ध कोरोना मरीज पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 12:07 AM IST

होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया एक युवक बगल के दवा दुकान पर पहुंच गया. वहीं, दूसरा युवक गोपालपुर मुहल्ला में किराना दुकान पर जा पहुंचा. संदिग्धों को देख दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर भाग खड़े हुए.

motihari
एडीएम शशि शेखर

मोतिहारी: शहर के वाई एस होटल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिससे इलाके के लोगों में नाराजगी के साथ ही डर का माहौल बना हुआ है. क्वॉरेंटाइन किए गए संदिग्धों के बाहर घूमने पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. वहीं, सूचना पाकर पहुंचे एडीएम शशि शेखर चौधरी को मुहल्ले वासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि, प्रशासन के आश्वासन पर लोग शांत हुए.

आम लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि सेंटर से बाहर निकलकर घूमने वाले संदिग्ध मरीजों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एडीएम ने मुहल्ले वासियों को बातचीत कर शांत कराया. वहीं, जिलाधिकारी ने एक चिट्ठी जारी कर क्वॉरेंटाइन किए लोगों के सेंटर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

motihari
क्वॉरेंटाइन सेंटर

शिक्षण संस्थान और होटल बनाए गए हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर
बता दें कि जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों के अलावा शहर के कई होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. बाहर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीज यहां रखे जा रहे हैं. जहां, सैंपल की जांच आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. ऐसे हीं संदिग्ध कोरोना मरीज वाईएस होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर सड़कों पर घूम रहे हैं वहीं, दुकानों में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं.

मोतिहारी: शहर के वाई एस होटल को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है. जिससे इलाके के लोगों में नाराजगी के साथ ही डर का माहौल बना हुआ है. क्वॉरेंटाइन किए गए संदिग्धों के बाहर घूमने पर मंगलवार को स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को इसकी जानकारी दी. वहीं, सूचना पाकर पहुंचे एडीएम शशि शेखर चौधरी को मुहल्ले वासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि, प्रशासन के आश्वासन पर लोग शांत हुए.

आम लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया कि सेंटर से बाहर निकलकर घूमने वाले संदिग्ध मरीजों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. एडीएम ने मुहल्ले वासियों को बातचीत कर शांत कराया. वहीं, जिलाधिकारी ने एक चिट्ठी जारी कर क्वॉरेंटाइन किए लोगों के सेंटर से बाहर निकलने पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

motihari
क्वॉरेंटाइन सेंटर

शिक्षण संस्थान और होटल बनाए गए हैं क्वॉरेंटाइन सेंटर
बता दें कि जिला प्रशासन ने शिक्षण संस्थानों के अलावा शहर के कई होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया है. बाहर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीज यहां रखे जा रहे हैं. जहां, सैंपल की जांच आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. ऐसे हीं संदिग्ध कोरोना मरीज वाईएस होटल में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर से निकलकर सड़कों पर घूम रहे हैं वहीं, दुकानों में खरीददारी करने पहुंच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.