मोतिहारी: जिले में ऑनलाइन बेवसाइट तरकारी मार्ट की सफलता के बाद जिला प्रशासन ने को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से ऑफलाइन सब्जी बिक्री शुरु करायी है. तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण विपणन सहकारी संघ लिमिटेड के ऑफलाइन सब्जी बिक्री की तीन गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रविवार को रवाना किया. जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत लोग सस्ते दर पर सब्जियों को खरीद सकेंगे.
ये भी पढ़ें : लापरवाही की इंतहाः श्मशान घाट पर खुले में फेंकी जा रही पीपीई किट
सभी क्षेत्रों में होगी योजना
इस मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने कहा कि अपनी मिट्टी की ताजी सब्जियों को लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तत्काल इसे मोतिहारी शहर में शुरू किया गया है. जिसे सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में जल्द ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सब्जी के साथ फलों की बिक्री भी को-ऑपरेटिव सोसाइटी शुरू करेगी.
इसे भी पढ़ें: मोतिहारी: छतौनी बस स्टैंड में संचालित सामुदायिक रसोई का डीएम ने किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश
सस्ते में मिल रही सब्जी
ऑनलाइन सब्जी बिक्री की डिमांड बढ़ने के बाद तिरहुत सब्जी प्रसंस्करण विपणन सहकारी संघ लिमिटेड ने ऑफलाइन सब्जी की बिक्री शुरू की है. रविवार को शुरुआत में तीन गाड़ियों को विभिन्न मोहल्लों में रवाना किया गया है. जिला प्रशासन की पहल पर को-ऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से बाजार मूल्य से कम कीमतों पर लोगों को हरी और ताजी सब्जियां उपलब्ध करायी जा रही है.