मोतिहारी: बीते दिनों शहर से अपहृत चॉकलेट व्यवसायी रंजन कुमार सिंह के अपहरण का मामला फर्जी निकला है. यह खुलासा व्यवसायी का मेडिकल चेकअप कराने पर सामने आया . मेडिकल के अनुसार उसके शरीर पर किसी प्रकार का जख्म देखने को नहीं मिला. वहींपुलिस ने रंजन को जिले के चकिया थाना स्थित मधुबन रोड से बरामद किया है.
बता दें कि 31 मार्च को लखौरा थाना क्षेत्र के चॉकलेट व्यवसायी राजन का अपहरण का मामला सामने आया था. इसकी शिकायत खुद रंजन के पिता मदन सिंह ने की. उनके पिता अनुसार अपहरणकर्ताओं ने व्यवसायी के फोन से पांच लाख की फिरौती कीमांग की.
सीसीटीवी की मदद से ऑपरेशन सफल
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस सक्रिय रूप से शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरु किया. जिसमें रंजन रेलवे स्टेशन की तरफ जाते दिखे. साथ ही सीसीटीवी में वह बाइक खड़ाकर अकेले सड़क पार करते हुए दिखे.
एसपी ने दी जानकारी
वहीं, एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि व्यवसायी से पूछताछ की जा रही है.अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. एसपी के अनुसार मामला पारिवारिक कलह का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जिस फोन से फिरौती की मांग की जा रही थी, वह बरामदकर लिया गया है.