ETV Bharat / state

मोतिहारी: उन्नाव कांड के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, आरोपी को फांसी देने की मांग

author img

By

Published : Jul 31, 2019, 11:11 PM IST

बीते 28 जुलाई को रायबरेली में हुए सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई थी. इसी घटना के विरोध में मोतिहारी में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया और मामले के आरोपी के लिए फांसी की मांग की.

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता

मोतिहारी: उत्तरप्रदेश के उन्नाव कांड के पीड़िता की दुर्घटना में जख्मी होने के बाद उपजे आक्रोश की आग मोतिहारी तक पहुंच गई है. जिले में कांग्रेस नेताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया. साथ ही आरोपी विधायक को फांसी देने की मांग की.

यूपी के सीएम का जलाया पुतला
जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने शहर के गांधी चौक पर भाजपा और यूपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन उनके शासन काल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. नेताओं ने आरोपी विधायक के लिए फांसी की मांग की. साथ ही महिलाओं से सड़क पर उतर का अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने की अपील की.

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता

पार्टी से बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव और एनसएसयूआई जिलाध्यक्ष आमिर जावेद समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के आरोपी विधायक को पार्टी से निकालने की मांग की.

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते 28 जुलाई को हुए सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं, मौसी और पीड़ित की चाची, जो इस मामले में मुख्य गवाह थी. उनकी मौत हो गई. साथ में जा रहे पीड़ित के वकील भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस मामले पर कांग्रेस ने जांच की मांग की है.

मोतिहारी: उत्तरप्रदेश के उन्नाव कांड के पीड़िता की दुर्घटना में जख्मी होने के बाद उपजे आक्रोश की आग मोतिहारी तक पहुंच गई है. जिले में कांग्रेस नेताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया. साथ ही आरोपी विधायक को फांसी देने की मांग की.

यूपी के सीएम का जलाया पुतला
जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने शहर के गांधी चौक पर भाजपा और यूपी सरकार के खिलाफ नारे लगाए. उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया. कांग्रेस नेताओं का कहना है कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन उनके शासन काल में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. नेताओं ने आरोपी विधायक के लिए फांसी की मांग की. साथ ही महिलाओं से सड़क पर उतर का अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने की अपील की.

विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता

पार्टी से बर्खास्त करने की मांग
कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव और एनसएसयूआई जिलाध्यक्ष आमिर जावेद समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने भाजपा के आरोपी विधायक को पार्टी से निकालने की मांग की.

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बीते 28 जुलाई को हुए सड़क हादसे में उन्नाव गैंगरेप पीड़ित गंभीर रूप से घायल हो गई थी. वहीं, मौसी और पीड़ित की चाची, जो इस मामले में मुख्य गवाह थी. उनकी मौत हो गई. साथ में जा रहे पीड़ित के वकील भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों का लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है. इस मामले पर कांग्रेस ने जांच की मांग की है.

Intro:मोतिहारी।उत्तरप्रदेश के उन्नाव कांड के पीड़िता की दुर्घटना में जख्मी होने के बाद उपजे आक्रोश की आग मोतिहारी तक पहुंच गई।कांग्रेस नेताओं ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर अपना आक्रोश जताया और आरोपी विधायक के लिए फांसी की मांग की।


Body:जिला कांग्रेस कमिटी,युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के नेताओं ने शहर के गांधी चौक पर भाजपा और यूपी सरकार के खिलाफ नारे बाजी किया।उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पुतला का दहन किया।कांग्रेस नेताओं का कहना था कि भाजपा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है।लेकिन उनके शासन काल में बेटियां सुरक्षित नहीं है।नेताओं ने आरोपी विधायक के लिए फांसी की मांग करते हुए महिलाओं से सड़क पर उतर का अपनी सुरक्षा के लिए आवाज उठाने की अपील की।


Conclusion:कांग्रेस जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष बिट्टू यादव और एनसएसयूआई जिलाध्यक्ष आमिर जावेद समेत उपस्थित कांग्रेस नेताओं ने एक स्वर में आरोपी विधायक को पार्टी से निकालने की मांग भाजपा से की।
बाईट....शैलेंद्र शुक्ला....कांग्रेस जिलाध्यक्ष...उजला शर्ट
बाईट.....बिट्टू यादव.....जिलाध्यक्ष,युवा कांग्रेस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.