मोतिहारी: लॉकडाउन के कारण पूर्वी चंपारण जिले के बहुत से लोगों को अपना और अपने परिवार का पेट पालना मुश्किल हो गया है. जिसे देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जरुरतमंद लोगों को जिला प्रशासन ने भोजन उपलब्ध कराना शुरु कर दिया है. जिला प्रशासन ने शहरी क्षेत्र में नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों में सामुदायिक रसोई शुरू कर दी गई है. जिले के पकड़ीदयाल, अरेराज, केसरिया, सुगौली, चकिया नगर पंचायत, रक्सौल नगर परिषद् और मोतिहारी नगर निगम में समुदायिक किचन से लोगों को सुबह-शाम दोनों समय भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-07-kitchen-thumbnails-bh10052_10052021235418_1005f_1620671058_737.jpg)
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में को-ऑपरेटिव सोसाइटी की पहल, शुरू की ऑफलाइन सब्जी बिक्री
नप क्षेत्रों में शुरु किया गया है सामुदायिक रसोई
नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्र में शुरु किए गए सामुदायिक रसोई में मजदूर, निर्धन, बेसहारा, निराश्रित, निःशक्त और अन्य जरुरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है. सामुदायिक किचन संचालक को अलग-अलग दिनों के लिए अलग-अलग मेन्यू के अनुसार खाना बनाने का निर्देश दिया गया है. सामुदायिक रसोई में मजदूर, निर्धन, निराश्रित निःशक्त आदि जरुरतमंद व्यक्ति प्रतिदिन सुबह एवं शाम भोजन कर रहे है.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-mot-07-kitchen-thumbnails-bh10052_10052021235418_1005f_1620671058_666.jpg)
15 मई तक उपलब्ध कराया जाएगा भोजन
सामुदायिक रसोई में वैसे लोग भी आकर भोजन कर सकते हैं. जिन्हें होटल में किसी कारण से खाना नहीं मिल पा रहा हो या वे होटलों के जरिए पार्सल नहीं ले जाना चाहते हों. वैसे लोग सामुदायिक किचेन में बैठकर भोजन कर सकते हैं. सामुदायिक रसोई के सभी केंद्रों पर 15 मई तक सुबह और शाम दोनो समय निर्धारित समय पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. इन केंद्रों पर पेयजल, साफ-सफाई, हैंडवास,सैनिटाइजर और रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश डीएम ने दिया है. साथ हीं फिजिकल डिस्टेंसिंग एवं अन्य कोविड-19 सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है.