मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का चुनावी दौरा हुआ. यहां केसरिया हाई स्कूल के मैदान में नीतीश कुमार ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने लोगों से इस सीट से जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा के पक्ष में वोट देने की अपील की. साथ ही सभी एनडीए प्रत्याशियों को ज्यादा-से-ज्यादा वोट देने को कहा.
बिना नाम लिए चिराग पर साधा निशाना
नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए चिराग पासवान पर भी निशान साधा. सीएम ने कहा कि कुछ लोग मेरा नाम लेकर अपना प्रचार कर रहे हैं. मेरा नाम लेने से उन्हें अच्छा जगह मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर मेरे नाम लेने से किसी का प्रचार होता है, लोगों के बीच चर्चा होती है तो उससे मेरे उपर कोई असर पड़ने वाला नहीं है.
लालू-राबड़ी शासन काल पर साधा निशाना साधा
चुनावी सभा में नीतीश कुमार ने कहा कि पति-पत्नी की सरकार में बिहार का क्या हाल था. अपराधियों का राज था. हत्या, लूट, अपहरण और फिरौती का बोलबाला था. राज्य में सड़क नहीं थी. अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे. व्यवसायियों का पलायन हो रहा था. नीतीश कुमार ने कहा कि मुझे सेवा का मौका मिला तो न्याय के साथ विकास करना शुरू किया.
महिला उत्थान के लिए चल रहे योजनाओं को गिनाया
मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान चलाए जा रहे योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हर तबके के लिए काम किया है. पंचायत चुनाव में महिलाओं को आरक्षण दिया है. उन्होंने लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना कहा कि जिन लोगों को शासन करने का मौका मिला. उन्होंने अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. महिलाओं के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया.
कई एनडीए नेता थे उपस्थित
चुनावी सभा को जदयू के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशोक चौधरी, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह, भाजपा एमएलसी बब्लू गुप्ता, जदयू जिलाध्यक्ष भुवन पटेल, केसरिया की जदयू प्रत्याशी शालिनी मिश्रा सहित कई एनडीए नेताओं ने संबोधित किया. इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने उपस्थित लोगों से पूछकर जीत का माला शालिनी मिश्रा के हाथों में सौंपा.