मोतिहारी: सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत क्रियान्वित पेयजल आपूर्ति योजना का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जिले में कुल 9,132.2275 लाख की लागत से निर्मित कुल 5,676 योजनाओं का उद्घाटन किया. वहीं उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित राधा कृष्णन भवन में किया गया. मौके पर डीएम शीर्षत कपिल अशोक समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
कुल 5676 योजनाओं का उद्घाटन
डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हर घर नल का जल योजना में पंचायतों द्वारा 5203 वार्डों में क्रियान्वित योजनाओं और पीएचईडी विभाग द्वारा 265 वार्डों में निर्मित पेयजल आपूर्ति योजना का उद्घाटन किया है. साथ ही नगर निकाय द्वारा 65 वार्डों में निर्मित जलापूर्ति योजना का उद्घाटन और 143 वार्डों में क्रियान्वित गली नाली पक्कीकरण योजना का उद्घाटन भी सीएम ने किया है.
'शेष योजनाएं शीघ्र कर ली जाएंगी पूर्ण'
कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा जिले में योजना की प्रगति की स्थिति प्रस्तुत किया गया. इस दौरान स्थानीय लाभुकों की प्रतिक्रिया भी मुख्यमंत्री को दी गई. जिलाधिकारी डाॅ. निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि मधुबनी जिले में कुल लक्षित 4721 जगहों पर 4109 पेयजल योजना पूर्ण हुई. जिले में कुल लक्षित 5523 जगहों पर 5299 नाली-गली योजनाएं पूर्ण हुई. मधुबनी जिले में कुल लाभुक गृहों की संख्या 755360 है. जिला अन्तर्गत कुल 1664 अनुरक्षकों की बहाली भी हुई है. साथ ही जिलाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि शेष बचे हुए योजनाएं शीघ्र ही पूर्ण कर ली जाएगी.
उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी रहे मौजूद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महत्वाकांक्षी योजना सात निश्चय लक्ष्य के अन्तर्गत हर घर नल का जल निश्चय और हर हर घर नल पक्की गली नली निश्चय योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, योजना के क्रियान्वयन से संबंधित सभी नोडल विभाग, पीएचईडी विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव, जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायतों के मुखिया, वार्डों के वार्ड सदस्य, योजना से लाभान्वित स्थानीय लोग भी विडियो काॅन्फ्रेसिंग से जुड़े रहे.
शिलान्यास और उद्घाटन का दौर जारी
दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक होने के कारण शिलान्यास और उद्घाटनों का दौर जारी है. वहीं आचार संहिता लागू होने के पूर्व योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास में सरकार के साथ ही अन्य विधायक भी लगे हुए हैं.