ETV Bharat / state

मोतिहारी: बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर CM ने अधिकारियों के साथ की वर्चुअल बैठक, दिए कई निर्देश - एसपी नवीन चंद्र झा

मोतिहारी में सीएम ने बाढ़ पूर्व तैयारियों की समीक्षा वीसी के माध्यम से बैठक की. सीएम ने बचाव एवं राहत कार्य की बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

बैठक
बैठक
author img

By

Published : May 8, 2021, 2:55 AM IST

मोतिहारी: राज्य में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक की. पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा वीसी के माध्यम से जुड़े थे. मुख्यमंत्री ने तटबंधों का निरीक्षण, मरम्मती, नाव की उपलब्धता, पॉलिथीन सीट की उपलब्धता, राहत सामग्री की दर का निर्धारण, राहत शिविरों का चयन, मानव एवं पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारा की उपलब्धता, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति समेत नियंत्रण कक्ष के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: सीवान: जाप प्रमुख शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने प्रतापपुर पहुंचे, RJD को जमकर लताड़ा

राहत कार्य में लगे कर्मियों के टीकाकरण का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाढ़ राहत कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी और कर्मचारी के अलावा निचले स्तर तक के सभी कर्मियों को कोविड का टीका लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ हीं बाढ़ राहत में लगने वाले सभी पदाधिकारी और कर्मी कोविड प्रोटोकॉल का सौ फीसदी अनुपालन करेंगे.

राहत कैंप में रहने वालों का होगा कोरोना टेस्ट
सीएम ने बाढ़ के दौरान राहत कैंप में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करने का निर्देश दिया. कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उन्हें नजदीक के क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया, ताकि करोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके. सीएम ने राहत शिविर स्थल पर पेयजल, शौचालय, रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था,चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

मोतिहारी: राज्य में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक की. पूर्वी चंपारण जिला से डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी नवीन चंद्र झा वीसी के माध्यम से जुड़े थे. मुख्यमंत्री ने तटबंधों का निरीक्षण, मरम्मती, नाव की उपलब्धता, पॉलिथीन सीट की उपलब्धता, राहत सामग्री की दर का निर्धारण, राहत शिविरों का चयन, मानव एवं पशु दवा की उपलब्धता, पशुचारा की उपलब्धता, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की प्रतिनियुक्ति समेत नियंत्रण कक्ष के संचालन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: सीवान: जाप प्रमुख शहाबुद्दीन के परिवार से मिलने प्रतापपुर पहुंचे, RJD को जमकर लताड़ा

राहत कार्य में लगे कर्मियों के टीकाकरण का निर्देश
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाढ़ राहत कार्य में लगने वाले सभी पदाधिकारी और कर्मचारी के अलावा निचले स्तर तक के सभी कर्मियों को कोविड का टीका लगाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. साथ हीं बाढ़ राहत में लगने वाले सभी पदाधिकारी और कर्मी कोविड प्रोटोकॉल का सौ फीसदी अनुपालन करेंगे.

राहत कैंप में रहने वालों का होगा कोरोना टेस्ट
सीएम ने बाढ़ के दौरान राहत कैंप में रहने वाले सभी लोगों का कोरोना टेस्ट करने का निर्देश दिया. कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आने पर उन्हें नजदीक के क्वारंटाइन सेंटर में रखने का निर्देश दिया, ताकि करोना संक्रमण का फैलाव नहीं हो सके. सीएम ने राहत शिविर स्थल पर पेयजल, शौचालय, रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था,चिकित्सा व्यवस्था और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.