मोतिहारीः पटना नगर निगम के कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में मोतिहारी नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगी मजदूर शुक्रवार से हड़ताल पर चले गए. हड़ताली मजदूर नगर परिषद कार्यालय में ताला बंद कर धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारे भी लगाए.
'मजदूरों को हटाने की है साशिज'
हड़ताली कर्मियों का नेतृत्व कर रहे यूनियन नेता भाग्य नारायण प्रसाद ने बताया कि सरकार दैनिक वेतन भोगियों को काम से हटाने की साजिश रच रही है. इन्हें हटाकर सफाई का काम आउटसोर्सिंग कंपनी को देने की तैयारी चल रही है. उन्होंने दैनिक वेतन भोगियों के साथ-साथ अनुबंधकर्मी कई सालों से यहां काम कर रहे हैं लेकिन उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया. इस बार सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई है.
अपनी मांगों पर अड़े मजदूर
पटना नगर निगम समेत कई नगर परिषद और नगर पालिका में हड़ताल के बावजूद मोतिहारी नगर परिषद के कर्मचारी काम पर थे. लेकिन शुक्रवार को अचानक नगर परिषद के दैनिक वेतन भोगियों ने कार्यालय में तालाबंदी कर हड़ताल की घोषणा कर दी. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने उन्हें मनाने की कोशिश की लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े रहे.