मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी (firing in motihari) में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बीच हुई फायरिंग में एक बच्चा घायल हो गया. जख्मी बच्चे को इलाज के लिए मधुबन पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पकड़ीदयाल डीएसपी स्थानीय थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है. घटना मधुबन थाना क्षेत्र के तालिमपुर गांव की है. जख्मी बच्चे की पहचान सात वर्षीय किशन कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी: सड़क ढ़लाई के विवाद में फायरिंग, झगड़ा देख रहे बच्चे को लगी गोली
बच्चे के कमर में फंसी गोली : मिली जानकारी के अनुसार तालिमपुर गांव के भोला सिंह और दीपक पांडे के बीच पूर्व से ही पैसे के लेनदेन और जमीन विवाद चला आ रहा है. दोनों के बीच झगड़ा हुआ. झगड़ा के दौरान ही दीपक पांडेय ने अपने पास रखे पिस्तौल से भोला सिंह पर फायरिंग कर दी. गोली वहां खड़े सात वर्षीय किशन के कमर लगी. जो वहां खड़ा होकर झगड़ा देख रहा था. जख्मी किशन को लेकर परिजन मधुबन पीएचसी पहुंचे. जहां से चिकित्सकों ने मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. गोली किशन के कमर में फंसा हुआ है.
"भोला सिंह और दीपक पांडे के बीच जमीन विवाद चल रहा है. जिसे लेकर दोनों के बीच आपस में झड़प हुई है. जिस दौरान गोली चली है. आरोपी दीपक पांडेय का अपराधिक इतिहास है और वह नेपाल में छुप कर रह रहा था. दीपक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." -सुनील कुमार सिंह, डीएसपी,पकड़ीदयाल