मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के गोपी छपरा पंचायत के सागर चूरामन गांव में एक दस वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत (Child Died Due To Drowning In Motihari) हो गयी. मृत बच्चे की पहचान अजय महतो के पुत्र विकास कुमार कुमार के रुप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस नेशव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: खगड़िया में नाव हादसा: 2 लोगों की डूबने से मौत.. 6 को बचाया गया
पैरे फिसलने से गहरे पानी में गिरा: जानकारी के अनुसार विकास मजूराहां चंवर निकास में के तरफ गया था. वह कपड़ा खोलकर चंवर निकास में स्नान के उतरा. लेकिन उसका पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया. विकास के घर वापस नहीं लौटने पर घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरु की. चंवर के किनारे विकास का कपड़ा परिजनों को मिला. ग्रामीणों के सहयोग से चंवर के निकासी में खोज शुरु की तो उसका शव बरामद हुआ.
यह भी पढ़ें: खगड़िया: हादसे के बाद भी सतर्क नहीं है प्रशासन, अवैध नाव पर यात्रा कर रहे हैं लोग
पोस्टमार्टम के लिए भेज गया शव: घटना की जनाकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के साथ कोटवा सीओ उपेंद्र कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे थे. सीओ ने मृत बच्चे के परिजनों को सरकारी प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान दिलाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृत बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया.