ETV Bharat / state

मोतिहारी: सड़क पार कर रहे बच्चे की ट्रक से कुचल कर मौत, आक्रोशित लोगों ने NH किया जाम - सड़क पार करते समय हुआ हादसा

मोतिहारी में सड़क दुर्घटना (Road Accident In Motihari) में एक बच्चे की मौत हो गई. पिपराकोठी थाना क्षेत्र में राजमार्ग 28 पर सड़क पार कर रहे एक बच्चे को ट्रक ने कुचल दिया. जिस कारण बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना के विरोध में एनएच जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सड़क से हटवाया.

मोतिहारी में सड़क दुर्घटना
मोतिहारी में सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 9:56 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में राजमार्ग 28 पर वाटगंज चौक के समीप सड़क पार कर रहे एक बच्चे को ट्रक ने कुचल (Child Die In Road Accident In Motihari) दिया. जिस कारण बच्चे की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मृत बच्चे की पहचान वाटगंज के रहने वाले अजय सहनी के 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत

मोतिहारी में सड़क हादसे में बच्चे की मौत : मिली जानकारी के अनुसार अजय सहनी की पत्नी शोभा देवी संग्रामपुर से अपने मायके से पुत्र रोहित के साथ लौट रही थी. बस से उतरने के बाद शोभा देवी बस कंडक्टर को भाड़ा देने के लिए रुकी हुई थी और रोहित एनएच के दूसरे लेन को पार करने के लिए आगे निकल गया. इसी बीच पिपराकोठी की ओर से मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक ने रोहित को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. जिस कारण घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई.

सड़क पार करते समय हुआ हादसा : घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच के दोनों लेन को जाम कर दिया. जिस कारण एनएच के दोनों लेन पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. उसके बाद मृत बच्चे के शव को कब्जा को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के पिपराकोठी थाना क्षेत्र में राजमार्ग 28 पर वाटगंज चौक के समीप सड़क पार कर रहे एक बच्चे को ट्रक ने कुचल (Child Die In Road Accident In Motihari) दिया. जिस कारण बच्चे की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के विरोध में मुआवजे की मांग को लेकर एनएच जाम कर दिया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. मृत बच्चे की पहचान वाटगंज के रहने वाले अजय सहनी के 10 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रुप में हुई है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया सड़क हादसाः तेज रफ्तार ट्रक ने 2 को रौंदा, मौके पर मौत

मोतिहारी में सड़क हादसे में बच्चे की मौत : मिली जानकारी के अनुसार अजय सहनी की पत्नी शोभा देवी संग्रामपुर से अपने मायके से पुत्र रोहित के साथ लौट रही थी. बस से उतरने के बाद शोभा देवी बस कंडक्टर को भाड़ा देने के लिए रुकी हुई थी और रोहित एनएच के दूसरे लेन को पार करने के लिए आगे निकल गया. इसी बीच पिपराकोठी की ओर से मुजफ्फरपुर जा रहे ट्रक ने रोहित को कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. जिस कारण घटनास्थल पर हीं उसकी मौत हो गई.

सड़क पार करते समय हुआ हादसा : घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच के दोनों लेन को जाम कर दिया. जिस कारण एनएच के दोनों लेन पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई. दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया. उसके बाद मृत बच्चे के शव को कब्जा को लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.