मोतिहारीः संग्रामपुर प्रखंड के दक्षिणी भवानीपुर पंचायत के निहालु टोला में तटबंध टूट गया है. बांंध लगभग 10 फीट चौड़ाई में टूटा हुआ है. जिस कारण लोग उंचे स्थान पर पलायन कर रहे हैं. वहीं क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है.
चंपारण का टूटा तटबंध
वहीं बाढ़ का पानी एसएच-74 पर भी चढ़ रहा है. सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का उपाय कर रहे हैं.
बिहार में बाढ़ का कहर
गौरतलब है कि बिहार के कई जिलों में बाढ़ के डर ने लोगों की नींद उड़ा दी है. मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, दरंभगा और सीतामढ़ी के तराई वाले इलाके में लोगों की परेशानी बढ़ गई है. महानंदा, कमला बलान, कोसी और बागमती नदियां उफान पर बह रही हैं. तो वहीं कुछ नदियां खतरे के निशान से ही काफी नीचे बह रही हैं. साथ ही गंगा के बढ़ते जलस्तर से भी लोगों में डर समाया हुआ है.