मोतिहारी: छतौनी थाना पुलिस (Chhatauni police station) ने शहर में चेन स्नेचिंग (chain snatching) करने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक लोडेड कट्टा और एक अपाचे बाइक बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Motihari News: हथियारबंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 11 लाख रुपये
महिला के गले से झपट लिया था चेन
एसपी नवीन चंद्र झा (Naveen Chandra Jha) ने बताया कि विगत 9 मई को छतौनी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में एक महिला के गले से सोने की चेन बाइक सवार बदमाशों ने झपट लिया था. महिला अपने पति के साथ मोटरसाइकिल से जा रही थी.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र का रहने वाला है बदमाश
चेन स्नेचिंग ग्रुप का गिरफ्तार बदमाश मुफ्फसिल थाना (Muffasil Thana) क्षेत्र के जमला का रहने वाला अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) उर्फ छोटन सिंह है. अभिषेक की गिरफ्तारी छतौनी थाना क्षेत्र के चंडी स्थान के पास से हुई है.