मोतिहारीः रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ पोस्ट कमांडर ने मेहसी बाजार के एक कैफे में छापा मारा. छापेमारी के दौरान आरपीएफ ने अवैध रुप से ई-टिकट का कारोबार करने वाले कारोबारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही तीन रेल टिकट, सेंट्रल बैंक का एक पासबुक, एक मोबाइल और एक लैपटॉप जब्त किया है.
कारोबारी टिकट के साथ हुआ गिरफ्तार
आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन कुमार यादव ने बताया कि बहुत दिनों से इस कारोबारी की ओर से अवैध रुप से रेलवे टिकट का कारोबार किए जाने की सूचना मिल रही थी. जिस पर नजर रखी जा रही थी. कारोबारी को रंगे हाथ ई टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया है.
भेजा गया रेल न्यायालय बेतिया
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी मनीष कुमार मेहसी मड़ूआबाद का रहने वाला है और मेहसी बाजार में उसकी अपनी दुकान है. गिरफ्तार मनीष को कानूनी कार्रवाई के लिए रेल न्यायालय बेतिया भेजने की तैयारी चल रही है.