पूर्वी चंपारण: पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में बारात को लेकर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त (Bus overturned in East Champaran) हो गई. घटना जिले के तुरकौलिया थाना क्षेत्र की है. मोतिहारी छपवा रोड में बारात को लेकर लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. लगभग एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: कंटेनर के चपेट में आने से छात्र की मौत, गुस्साए लोगों ने किया नेशनल हाईवे जाम
बारातियों से भरी बस पलटी: बताया जाता है कि बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के सेनुअरिया से बारात पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र स्थित सिसवा अजगरी गांव आई हुई थी. शादी हो जाने के बाद बारातियों को लेकर लौट रही बस ने छपरा बहास के पहले स्थित पेट्रोल पंप की दीवार में टक्कर मार दी और फिर पलट गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक की पहचान बेतिया के मझौलिया थाना क्षेत्र के रामबाबू महतो के रुप में हुई है. वहीं, दूसरा मृतक शंभू चौबे मझौलिया थाना क्षेत्र के लालसरैया का रहने वाला था. जबकि घटना में जख्मी कई लोगों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है.
सड़क हादसे में 2 की मौत, कई घायल: घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला. मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही जख्मियों को इलाज के लिए सुगौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां से मामूली रुप से जख्मी लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि गंभीर रुप से जख्मी लोगों को चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP