मोतिहारी: वित्तीय संकट से जूझ रहे बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों की होली इस साल फीकी रहने की संभावना है. लगभगभ तीन महीने से अधिकारी और कर्मचारी अपने वेतन का इंतजार कर रहे हैं. फरवरी महीना भी समाप्त हो गया और रंगों का त्योहार होली सर पर है लेकिन अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिला है. यही नहीं बीएसएनएल की खराब वित्तीय सेहत को देखते हुए वीआरएस लेने वाले लगभग पांच दर्जन कर्मचारियों के बैंक खाते भी अबतक खाली हैं.
तीन महीने से कर रहे हैं वेतन का इंतजार
लगभग तीन महीने से वेतन का इंतजार कर रहे उपमंडल अभियंता हरेंद्र कुमार ने बताया कि पिछले दिसंबर महीने से अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन बकाया है. उन्होंने बताया कि सरकार की घोषणा के बावजूद वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को भी लाभ नहीं मिला है.
पैसों के अभाव में मनेगी होली
उपमंडल अभियंता के अनुसार जब कॉरपोरेट सेक्टर के पास से कम्पनी के पास पैसा आता है तभी लोगों को वेतन मिलता है. वेतन के अभाव में तमाम परेशानियों को झेल रहे बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों को चिंता सता रही है कि पैसे के अभाव में उनकी होली कैसे मनेगी?