देहरादून/पूर्वी चंपारण: राजधानी देहरादून में ऑनर किलिंग का मामला (Dehradun Honor killing) सामने आया है. 18 वर्षीय बहन की प्रेम प्रसंग के चलते दो सगे भाई और भाभी ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी. मामले में थाना रायपुर पुलिस ने आरोपियों को राजीव नगर रिस्पना पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने अपनी ही बहन को जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें - आरटीआई कार्यकर्ता हत्याकांड: दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सफेदपोशों की भूमिका की चल रही जांच
बता दें कि, बीती 13 दिसंबर को ग्राम प्रधान प्रवेश कुमेटी ने थानाध्यक्ष रायपुर को ग्राम सोडा सरोली से करीब 2 किमी आगे जंगलों में एक शव पड़े होने की सूचना दी थी. शव से काफी बदबू आ रही थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो जंगल में शव पत्थरों से दबा हुआ मिला. शव करीब एक से डेढ़ महीने पुराना लग रहा था और काफी सड़ी-गली अवस्था में था.
कपड़ों के आधार पर शव की पहचान एक महिला के रूप में हुई, जिसके बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई. पुलिस ने सोशल मीडिया, न्यूज पेपर, बस स्टैंड, रेलवे स्टैंड और विक्रम स्टैंड आदि स्थानों पर फोटो और पैम्फलेट चस्पा कर शिनाख्त के प्रयास भी किए.
इसके बाद, 20 दिसंबर को एक व्यक्ति मुनटुन भगत (निवासी राजीव नगर रिस्पना पुल) ने थाने में आकर महिला की शिनाख्त की. उन्होंने मृतका को अपनी साली रीना (निवासी कोटवा जिला मोतिहारी, बिहार) बताया. भगत की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत किया.
आरोपियों की तलाश के लिए दो अलग-अलग टीमें गठित की गईं. पुलिस की टीम ने करीब 50 से 60 होटल और रिसॉर्ट को चेक किया और सत्यापन की कार्रवाई की. साथ ही पिछले 3 महीने से जिले में गुमशुदा महिलाओं का विवरण SCRB/DCRB से लेकर उनके परिजनों से जानकारी जुटाई.
घटनास्थल के पास मोबाइल सेल आईडी (डंप डाटा) लेकर संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ और घटनास्थल को जाने वाले रास्तों पर लगे करीब 150 CCTV कैमरों को चेक किया गया. मृतका के परिजनों से पूछताछ के दौरान मृतका के जीजा मुनटुन भगत ने पुलिस टीम को बताया गया कि मृतका अपने बडे़ भाई सुभाष भगत और संदीप भगत के साथ अक्टूबर महीने में देहरादून घूमने आई थी.
नवंबर महीने के पहले हफ्ते में अपने भाई संदीप के साथ वापस बिहार चली गई थी. शक के आधार पर पुलिस की एक टीम को तत्काल मृतका के गृह जनपद मोतिहारी बिहार रवाना किया गया. पुलिस टीम ने बिहार में मृतका के भाई संदीप भगत से मृतका के संबंध में जानकारी ली तो वो कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया. सख्ती से पूछताछ पर उसने सच उगल दिया.
यह भी पढ़ें - पटना में किन्नर हत्याकांड का खुलासा: ऑटो में नोकझोंक के दौरान मारी थी गोली, मेड इन इटली पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
संदीप भगत ने कबूला कि बीती 6 नवंबर को उसने देहरादून में बडे़ भाई सुभाष भगत और भाभी फूल कुमारी के साथ मिलकर बहन रीना की हत्या कर दी थी. जिस पर पुलिस की टीम ने 22 दिसंबर को संदीप भगत को बिहार से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाई. घटना में शामिल सुभाष भगत और फूल कुमारी को देहरादून में राजीव नगर रिस्पना पुल इलाके से गिरफ्तार (Brother and sister in law arrested) किया.
प्रेम प्रसंग से नाराज थे भाई और भाभीः एसपी सिटी सरिता डोभाल (SP City Sarita Dobhal) के मुताबिक, आरोपी संदीप ने बताया कि रीना (उम्र 18 वर्ष) उनकी बात नहीं सुननी थी, और कई बार पहले भी घर से रात-रात भर गायब रहती थी. इस कारण उनकी गांव में काफी बेईज्जती हो रही थी. वो गांव के ही नीची जाति के लड़के के साथ घूमती फिरती थी. काफी मना करने पर भी वो नहीं मानी और उसी लड़के के साथ शादी करने की जिद लगाए बैठी थी.
आरोपी संदीप ने बताया कि गांव में बिरादरी और समाज की ओर से उन्हें बेदखल करने की धमकी दी जा रही थी. ये देखते हुए 26 अक्टूबर को संदीप और सुभाष, रीना को लेकर सुभाष के किराए के कमरे पर राजीव नगर देहरादून आए. देहरादून आने पर भी रीना लगातार फोन के माध्यम से अपने प्रेमी से बात कर रही थी. जिस कारण यहां भी उनका आपस में काफी झगड़ा हुआ था.
ऐसे उतारा मौत के घाटः रीना की हरकतों से तंग आकर 6 नवंबर को भाई संदीप, सुभाष और भाभी फूल कुमारी उसे साथ घुमाने के बहाने से सौडा सरौली के जंगलों में ले गए. जहां सुनसान जगह पर मौका पाकर सुभाष ने उसका गला दबाया. संदीप और भाभी फूल कुमारी ने उसके हाथ पैर पकड़े. उसे गला दबाकर मारने के बाद तीनों ने रीना के शव को वहीं जंगल में पत्थरों से दबा दिया.
संदीप और रीना के बिहार जाने की बनाया बहानाः रीना की हत्या करने के बाद संदीप उसी दिन ट्रेन से अपने गांव बिहार चला गया और सुभाष व फूल कुमारी राजीव नगर में अपने किराए के कमरे पर आ गए. देहरादून में रहने वाले उनके परिचितों को सुभाष और फूल कुमारी की ओर से बताया गया कि संदीप और रीना बिहार चले गए हैं. इसी तरह बिहार में गांव में लोगों को ये बताया गया कि रीना देहरादून में ही रह रही है.
यह भी पढ़ें - रिमझिम हत्याकांडः छोटी बहन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'अभी तक नहीं मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट'
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP