मोतिहारी: जिले में महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के अवसर पर शहीदों के परिवार को स्वावलंबी बनाने की दिशा में ब्रावो फाउंडेशन ने कदम बढ़ाया है. इस दौरान 30 शहीद के परिवारों को ब्रावो फाउंडेशन ने सिलाई मशीन दिया. ताकि शहीदों के परिवार को कुछ हद तक स्वावलंबी बन सके.
शहीद के परिवारों को किया गया सम्मानित
दरअसल, देश के नाम पर बिना सोचे समझे अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहिदों के परिवार के लिए लोग आगे आ रहे हैं. जिले में ब्रावो फाउंडेशन ने महात्मा गांधी के 150 वीं जयंती के मौके पर ऐसी ही एक पहल की है. जिसमें शहीद के परिवारों को स्वावलंबी बनाने के लिए कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडे ने शहीद स्मारक के सौन्दर्यीकरण की नींव रखी. वहीं शहीद स्मारक के सौन्दर्यीकरण और उसके विकास का जिम्मा ब्रावो फाउंडेशन ने लिया.
ब्रावो फाउंडेशन ने शहीद के परिवारों को दिया सम्मान
ब्रावो फार्मा के चेयरमैन राकेश पांडे ने कहा कि दीपावली के मौके पर शहीदों के परिवार के बीच खुशियां बांटने का एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके लिए 30 शहीद जवानों के परिवार को सिलाई मशीन दी गई है. जिससे वे अपने लिए कुछ बेहतर कर सके. इस कार्यक्रम में शहीदों के विधवा के अलावा उनके परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे. इस मौके पर लोगों ने शहीद स्मारक पर फूल अर्पित किया और शहीदों का नम आखों से याद किया.