मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के सीमाई शहर रक्सौल स्थित डंकन हॉस्पिटल (Duncan Hospital In Raxaul) में इलाजरत कोरोना संक्रमित महिला मरीज में ब्लैक फंगस (Black Fungus) के लक्षण मिले हैं. इसके बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कम्प मच गया है. फिलहाल महिला का इलाज डंकन हॉस्पिटल में बने डीसीएचसी में ही चल रहा है. मरीज को सरकार के गाइडलाइन के अनुसार मेडिकल कॉलेज रेफर करने का निर्देश अस्पताल प्रशासन को दिया गया है.
यह भी पढ़ें- Doctor Advice on Black Fungus: ब्लैक फंगस से डरना नहीं, इन बातों का रखें ध्यान...
संदिग्ध ब्लैक फंगस का मामला
डीएम ने बताया कि सरकार के निर्देश पर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए यूनिट बनाए गए हैं. जहां पर मरीज को रेफर करना है. लेकिन जिले में ब्लैक फंगस की दवाईयां उपलब्ध है और शुरु में दो ब्लैक फंगस के मरीज का इलाज भी हुआ है.
'सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार समुचित इलाज के लिए मरीज को रेफर करने का निर्देश डंकन हॉस्पिटल प्रशासन को दिया गया है. लेकिन अगर जरुरत पड़ी, तो मरीज का इलाज जिले में ही किया जाएगा.'- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम, पूर्वी चंपारण
मेडिकल कॉलेज रेफर करने की तैयारी
बता दें कि, जिला के रामगढ़वा प्रखंड स्थित पचौरी टोला की रहने वाली एक महिला को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इलाज के लिए डंकन अस्पताल में बने डीसीएचसी में भर्ती कराया गया. मरीज की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी बीच शनिवार को महिला मरीज में ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देने लगे. मरीज के चेहरे पर सूजन,आंखों में लाली और सर में तेज दर्द की शिकायत चिकित्सकों को मिली है. जिसे मेडिकल कॉलेज में रेफर करने की तैयारी डंकन अस्पताल प्रशासन कर रहा है. हालांकि,मरीज के परीजन डंकन अस्पताल में ही महिला का इलाज कराने पर अड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें- PMCH में ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए नहीं है सर्जरी की सुविधा