बेतिया: जिले में बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में भारी मतों से मिली जीत की खुशी में कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया. पश्चिमी चंपारण के सांसद और लोकसभा के राष्ट्रीय सचेतक डॉ. संजय जायसवाल ने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया. कार्यक्रम एक निजी होटल में आयोजित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी की उपाध्यक्ष रेनू देवी भी मौजूद रहीं.
समारोह में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी चंपारण सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि पार्टी के बड़े नेताओं के अलावा सभी शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष और एक-एक कार्यकर्ता ने अपना सारा काम छोड़कर विगत 3 माह चुनाव की तैयारी की. यही वजह है कि बीजेपी को इतनी बड़ी जीत मिल सकी. इसके लिए उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा का चरित्र अन्य राजनैतिक दलों से अलग है. भाजपा में छोटे कार्यकर्ताओं को भी समय के अनुसार बड़े काम की जिम्मेदारी मिलती है.
'विश्राम नहीं करना है'
डॉ. जायसवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव खत्म हो गया है लेकिन हमें विश्राम नहीं करना है. देश के सभी राज्यों में बीजेपी की सरकार बनानी है. इसके लिए पार्टी जिस इलाके में कमजोर है,वहां सभी को मिलकर कड़ी मेहनत करनी होगी. वहीं, सांसद ने योग दिवस के अवसर पर सभी से योग करने की अपील करते हुए कहा कि जब आप स्वस्थ रहेंगे, तभी पार्टी स्वस्थ रहेगी. उन्होंने 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस को बड़े पैमाने पर आयोजित करने की अपील की.
'वट वृक्ष की तरह खड़ी है बीजेपी'
वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेनू देवी ने कार्यकर्ताओं की मेहनत को जीत का बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक वटवृक्ष की तरह खड़ी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश ही नहीं पूरे विश्व में भारत की शान बढ़ाई है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीजेपी जिला अध्यक्ष गंगा प्रसाद ने की. मौके पर चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नौतन विधायक नारायण साह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, शैलेंद्र मिश्र, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रेनू देवी, भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकी गुप्ता, विजय रंजन ठाकुर, विनोद श्रीवास्तव, उमाकांत सिंह, मुकेश सहाय उर्फ गांधी बाबा सहित कई लोग मौजूद रहे.