मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले की राजनीति धीरे-धीरे एक-दूसरे की पोल खोलने की तरफ बढ़ती जा रही है. अभी तक ठंडी पड़ी जिले की चुनावी तपिश अब गरमाएगी. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डा. अखिलेश सिंह के द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह के खिलाफ 23 अप्रैल को खुलासा करने के ऐलान के बाद भाजपा खेमे में खलबली मच गई है.
बीजेपी ने खोला मार्चा
लिहाजा, भाजपा ने अखिलेश सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पार्टी के कल्याणपुर से विधायक सचिंद्र सिंह और भाजपा किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी आगामी 23 अप्रैल को कांग्रेस सांसद के खिलाफ पोल खोलने का ऐलान किया है. कल्याणपुर के भाजपा विधायक सचिंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस सांसद डा. अखिलेश सिंह पुत्र मोह में धृतराष्ट्र बने हुए हैं. उनकी पोल तो कुछ पोल पहले ही पुत्रमोह के कारण खुल गई है. बाकि की पोल 23 तारीख को साक्ष्य और कागजात के साथ खोला जाएगा.
23 अप्रैल को खुलेगी पोल
वहीं बीजेपी किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह क्या खुलासा करेंगे. जिनको मोतिहारी में कोई चुनाव लड़ने लायक उम्मीदवार नहीं मिला और अपने बेटे को उम्मीदवार बनाया है. उन्होने कहा कि अखिलेश सिंह ने पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व जब किया था उस समय का उनका कच्चा चिट्ठा खोला जाएगा.
अखिलेश सिंह बेटे के लिए कर रहे कैंपेन
दरअसल, डा. अखिलेश प्रसाद सिंह 2004 से 2009 तक पूर्वी चंपारण के सांसद रहे और यूपीए सरकार में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रहे. इधर लोकसभा चुनाव 2019 में महागठबंधन के तरफ से रालोसपा के घोषित उम्मीदवार आकाश कुमार सिंह कांग्रेस सांसद के बेटे हैं. लिहाजा, आकाश सिंह के चुनावी मैनेजमेंट को भी अखिलेश सिंह ही देख रहे हैं और मोतिहारी में कैंपेन भी कर रहे हैं.