मोतिहारीः बिहार में भाजपा और जदयू के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही हैं. गौरतलब है कि एनडीए गठबंधन छोड़कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद से ही भाजपा और जदयू नेताओं बीच बयानबाजी का स्तर काफी आगे बढ़ चुका है. महागठबंधन की तरफ से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU National President Lalan Singh) समेत कई नेताओं ने मोर्चा संभाला है.
ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने फिर प्रधानमंत्री पर दिया विवादित बयान, कहा- 'धार्मिक उन्माद फैला रहे मोदी'
भाजपा विधायक ने दिया ललन सिंह को जबाव: भाजपा विधायक और पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने ललन सिंह द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि "ललन सिंह अपनी औकात भूल गए हैं" पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि ललन सिंह को अपनी औकात को देखना चाहिए. पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के बारे में ललन सिंह अमर्यादित भाषा बोल रहे है. वह सूर्य को दीपक दिखा रहे हैं. उनको अपनी औकात और क्षमता समझनी चाहिए. उन्होंने कहा की डिप्रेशन में जाने के कारण ये सभी अनाप-शनाप बोल रहे हैं.
"इन नेताओं को 2024 के चुनाव में अपना भाव पता चलेगा. क्योंकि 2024 के चुनाव में वन साइडेड गेम होगा और भाजपा सभी सीट पर जीत दर्ज करेगी. 2019 के चुनाव में बिहार में नरेंद्र मोदी और अमित साह के प्रभाव से चुनाव जीता था. कोई नीतीश कुमार के प्रभाव से चुनाव नहीं जीता था".- प्रमोद कुमार, पूर्व गन्ना उद्योग मंत्री
भाजपा नेता मैदान में उतरें: हाल ही में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर टिप्पणी किया था. जिसे लेकर भाजपा नेताओं को मैदान में उतारा गया है. इसलिए पूर्व गन्ना उद्योग व विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने जिला भाजपा कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर ललन सिंह को जबाब दिया. पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने बताया कि नीतीश कुमार केवल अपने नेता या बीजेपी को हीं नहीं ठगा है. अब तो वह अति पिछड़ों को भी ठग रहे हैं जिस समाज ने 20 वर्षों से उनको सत्ता में बैठाए रखा है नीतीश कुमार उसी समाज को ठगने का काम कर रहे हैं. भाजपा बयान के विरुद्ध मोतिहारी में तीन जगहों पर धरना देगी. इसके अलावा चकिया और अरेराज में एक दिवसीय धरना देकर भाजपा नीतीश कुमार का पोल खोलेगी
ये भी पढ़ें- 22 साल बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव, तैयारी पूरी, सोमवार को मतदान