पूर्वी चंपारण: जिले में भाजपा महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष पर बापू के संदेशों को गांव-गांव तक पहुंचाने में जुट गई है. गुरुवार को जिले के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने चंद्रहिया बापू आश्रम से पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया.
स्वच्छता को लेकर की गई पदयात्रा
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह सहित बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, भाजपा कार्यकर्ता और सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया. मौके पर पूर्व मंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी आज से कारीब 102 साल पहले चंपारण आये थे. उन्होंने किसानों की समस्या के समाधान के लिए आंदोलन की शुरुआत की थी. जिसके तहत उन्होंने समाज की कुरीतियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी और उनका सबसे पहला अभियान स्वच्छता को लेकर था. जो आज के परिवेश में काफी जरूरी है.
ग्रामीणों को किया जाएगा जागरूक
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि यह अभियान गांवों की सफाई और स्वच्छता के लिए शुरू किया गया है. जिसमें ग्रामीणों को पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चंद्रहिया से शुरू हुई पदयात्रा पिपराकोठी के सूर्यपुर गांव तक जाएगी. जहां ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनको स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जाएगा.