मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में अज्ञात वाहन के चपेट में आने से बाइक सवार पहाड़पुर पीएचसी के चिकित्सक (Doctor died in Motihari accident) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. बाइक सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. घटना गोविंदगंज थाना क्षेत्र के पशुपति नाथ चौक के पास की हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना बुधवार सुबह की हैं. मृतक की पहचान उसके पॉकेट में रखे आधार कार्ड के आधार पर पहाड़पुर पीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. ऋषि कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें : मोतिहारीः लापता किशोरी की गला रेता हुआ शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
बाइक से जा रहे थे पहाड़पुर : पूर्वी चंपारण जिला के गोविंदगंज थाना क्षेत्र में पीएचसी में पदस्थापित डॉ. ऋषि कुमार पटना से बाइक से पहाड़पुर जा रहे थे. इसी दौरान उसकी बाइक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में उनकी बाइक आ गई. जिस घटना में बाइक सवार डॉ. ऋषि की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बाइक सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.चिकित्सक मधुबनी जिला के रहने वाले थे. पुलिस मृत चिकित्सकि के परिजनों को सूचना देने का प्रयास कर रही है.
"घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस टीम भेजा गया. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायल का इलाज कराया जा रहा हैं. आधार कार्ड के आधार पर उनके परिजनों को घटना की सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है."-गोविंदगंज थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें : गोपालगंज में स्कूल की बाउंड्री से तेज रफ्तार कार टकरायी, तीन की मौत