मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले में विधान परिषद चुनाव 2022 (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2022) के लिए प्रचार चरम पर है. सभी दलों और गठबंधन के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. पूर्वी चंपारण में कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह पर दांव खेल रही है. कांग्रेस की ओर से निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह के पक्ष में प्रचार किया जा रहा है. इसके लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा (Congress state president Madan Mohan Jha) और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Rajya Sabha MP Akhilesh Singh) मोतिहारी पहुंचे. दोनों नेताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह की जीत का दावा किया है.
पढ़ें- ये भी पढ़ें- बिहार विधानपरिषद में ताकत बढ़ाने के जुगाड़ में JDU...तो BJP भी तैयार
एमएलसी चुनाव में 16 सीटों पर कांग्रेस ने टिकट दिया हैः मोतिहारी में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस ने एमएलसी चुनाव में 16 सीटों पर अपना प्रत्याशी दिया है. लेकिन अन्य जगहों पर निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस और अन्य दल अपना समर्थन दे रहे हैं. पूर्वी चंपारण जिले में भी निर्दलीय प्रत्याशी महेश्वर सिंह को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. महेश्वर सिंह यहां से जीत रहे हैं.
24 सीटों पर 4 अप्रैल को चुनाव और 7 को मतगणनाः कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस के समर्थन से महेश्वर सिंह के जीत पक्की है. इस दौरान एनडीए और महागठबंधन के प्रत्याशियों पर निशाना साधते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि एक व्यापार वाला है और दूसरा अपराध वाला है, जबकि महेश्वर सिंह स्वच्छ छवि के हैं. इसलिए मतदाता महेश्वर सिंह के पक्ष में गोलबंद हो गए हैं. बता दें कि राज्य के 24 सीटों पर विधान परिषद चुनाव के स्थानीय प्राधिकार का चुनाव 4 अप्रैल को होना है और 7 अप्रैल को मतगणना होगी. विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार के चुनाव में पंचायत प्रतिनिधि मतदान करते हैं.
विधान परिषद चुनाव को लेकर मतदान की तारीख नजदीक आते ही मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए विभिन्न पार्टियों के नेताओं का दौरा जारी है. इसी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह मोतिहारी पहुंचे थे. कांग्रेस नेताओं ने पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर महेश्वर सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
पढ़ें-मोतिहारी: MLC चुनाव को लेकर RJD ने खोला पत्ता, पूर्व विधायक बब्लू देव पर लगाया दांव
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP