मोतिहारी: भारतीय जनता पार्टी मोतिहारी मुफसिल मंडल कार्यसमिति की बैठक बुधवार को आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए गए. इसके साथ ही राम मंदिर निर्माण के लिए कोष संग्रह पर भी चर्चा हुई.
जल्द पूरा होगा राम मंदिर का सपना
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक सह पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है. इसके निर्माण में आम लोगों के योगदान को लेकर कोष संग्रह किया जा रहा है. मंदिर निर्माण कोष में लोग खुद आगे आकर अपना आर्थिक योगदान दे रहे हैं.
बैठक में जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, जिला महामंत्री डॉ लालबाबू प्रसाद, मंडल अध्यक्ष मैनेजर सिंह, जिला पार्षद गणेश सिंह, अनुसूचित जनजाति के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्रा, मदन मोहन सिंह, उत्तम मिश्रा, महामंत्री संजय ठाकुर, मंडल महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा चंद्रा समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- मोतिहारी: जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान के साथ जय व्यवसाय आज की मांग है- डीएम